मोतिहारी : एमजेके इंटर कॉलेज में नही रहेंगे प्रभारी प्राचार्य लालबाबू साह और शिक्षक राकेश कुमार, डीईओ ने नियोजन इकाई को हटाने के लिए भेजा अनुशंसा पत्र

3 Min Read

Live News 24×7 के लिए मोतिहारी से अनुराग गुप्ता की रिपोर्ट।
पूर्वी चंपारण। मोतिहारी नगर के सुप्रसिद्ध व जिले की एक मात्र आदर्श कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय एमजेके के प्रभारी प्राचार्य लालबाबू साह और वरीय उच्च माध्यमिक शिक्षक राकेश कुमार को विद्यालय से हटा कर किसी अन्य विद्यालय में स्थानांतरण करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने अपने पत्र 1331 दिनांक 01 जुलाई 23 से नगर निगम सह नियोजन इकाई मोतिहारी को अनुशंसा पत्र भेजा है।

नियोजन इकाई को भेजे गए पत्र में स्पष्ट शब्दों में कहा गया है उक्त विद्यालय में प्रभारी प्राचार्य व कुछ शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मी व कुछ शिक्षकों की अलग अलग दो खेमे में बट गई है तथा आपस मे सदभाव नही है जिसके कारण विद्यालय का शैक्षणिक माहौल दूषित होता जा रहा है। यह भी कहा गया है कि परिवादकर्ता कर्मी/शिक्षक तथा प्रभारी प्राचार्य के रहते इस विद्यालय का शैक्षणिक माहौल ठीक नही हो सकेगा।

मामले की विभिन्न स्तर से की गई जांच एवं उसकी समीक्षा के उपरांत विद्यालय के शिक्षक राकेश कुमार एवं प्रभारी प्राचार्य लालबाबू साह को किसी अन्यत्र विद्यालयों में स्थानांतरण करने हेतु नगर आयुक्त नगर निगम सह नियोजन इकाई मोतिहारी को अनुशंसा की जाती है ताकि विद्यालय का शैक्षणिक माहौल कायम हो सके।

गौरतलब हो कि उक्त विद्यालय की वित्तिय सहित कई तरह की जांच लगभग दो वर्षों से जिलाधिकारी सहित जिला शिक्षा पदाधिकारी के स्तर से कराया जा है जिसमें वर्तमान में जिला लेखा पदाधिकारी व जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के स्तर से जांच लंबित है। वही हाल ही उक्त विद्यालय के लिपिक विनय कुमार सिंह और वरीय शिक्षक राकेश कुमार के द्वारा वित्तिय गबन सहित नवम वर्ग के नामांकन में प्रभारी प्राचार्य लालबाबू साह द्वारा छात्राओं से परीक्षा के नाम एक सौ पचास रुपये की अवैध वसूली की शिकायत जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिलाधिकारी के समक्ष किया गया है।

वही उक्त के आलोक में त्वरित कार्रवाई की मांग राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव कैलाश गुप्ता द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी से की गई है जिसके आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा दो सदस्यीय जांच कमिटी गठित की गई जिसमें कार्यक्रम पदाधिकारी नित्यम कुमार व अखिल वैभव शामिल थे जिनके द्वारा भ्रामक व अधूरा प्रतिवेदन समर्पित की गई।

वही जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा स्वयं संज्ञान लेते हुए गत दिनांक 22 जून को अपने कार्यालय कक्ष में प्रभारी प्राचार्य लालबाबू साह सहित परिवादी लिपिक विनय कुमार सिंह, शिक्षक राकेश कुमार एवं कैलाश गुप्ता के साथ सुनवाई की गई जिसमें प्रभारी प्राचार्य श्री साह के विरुद्ध आरोप सिद्ध होने के बावजूद श्री साह पर अन्य कार्रवाई नही कर मात्र विद्यालय से हटाने के लिए अनुशंसा की गई है।

57
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *