गया पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए घोड़ा गैंग से दो शातिर अपराधियों को गिफरतार कर लिया गया आज। पिछले भी कई दिनों में से हो रही गया में छइंनतई लूट की घटनाओं के बाद गया पुलिस इसका सफल हो देना आज करते हुए कई खुलासे किए हैं एसएसपी गया आशीष भारती ने बताया कि कोतवाली, बोध गया, टेकारी , और गया जिले के और थानों में शामिल घोड़ा गैंग के दो कुख्यात अपराधी कर्मियों को बहुत दिनों से मेहनत के बाद आज गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि कोतवाली बोध गया, टेकारी, डोभी और रामपुर की घटना को पुलिस ने काफी गंभीरता पूर्वक लिया और इस कांड में शामिल अपराधी की गिरफ्तारी के लिए एक तकनीकी शाखा को निर्देश दिया गया था। इस पर तकनीकी शाखा द्वारा उक्त दोनों थाना क्षेत्र में हुई छइंनतई में अपराधी शामिल की पहचान हेतु नई तकनीकी और पारंपरिक अनुसंधान किया आगे उन्होंने बताया कि अनुसंधान के दौरान या पता चला है कि गैंग के अपराधियों द्वारा इस प्रकार के अपराध भैया के जिलों में किए जा रहे हैं के क्रम में आए तथ्यों के आलोक में ऐसे लोगों को विरुद्ध लगातार निगरानी रखने रखी जा रही थी। इस क्रम में गुप्त सूचना मिली कि गया शहर की आशा सिंह मोर स्थित पीएनबी बैंक के पास जो व्यक्ति जिस में एक सोनू कुमार यादव आकाश कुमार यादव पिता स्वर्गीय बल्ला यादव और दूसरा रोहित कुमार रोहित यादव पोस्ट पिता कल्लू यादव दोनों नया टोला उदार गंज थाना कोटा जिला कटिहार बैंक की रैकी कर रहे हैं इस सूचना पर विशेष टीम गठित कर विशेष टीम के द्वारा उस स्थल पर छापेमारी की गई इस छापामारी के दौरान भागने का भी प्रयास किया गया इसे तकनीकी शाखा एवं थाना के सशस्त्र बल के सहयोग से को दोनों अपराधियों को पकड़ा गया आगे ने बताया कि इन दिनों इन दोनों के पास दिल तोड़ने वाले तीन मास्टर चाबी एवं टायर पंचर करने वाले एक कुआं मिला इनके पास से पल्सर मोटरसाइकिल की जांच करने पर पाया गया कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है जो पटना क्षेत्र से चोरी हुई है थाना कांड संख्या 9 बटा 22 में दर्ज है इन दोनों से पूछताछ की गई तो दोनों ने बताया कि यह कूड़ा गैंग के सदस्य हैं एवं से रुपया निकालने वाले लोगों पर नजर रखते हैं एवं रुपया लेकर बाहर निकलते हैं तो घात लगाकर उनका रुपया लेते हैं और आगे अपराधियों ने बताया कि कुछ साथी अभी औरंगाबाद नवादा में सक्रिय हैं और पूछताछ के दौरान यह दोनों गया जिला के विगत 4 कांडों टिकारी थाना कांड संख्या 23 दिनांक धारा वादी के झूला से 197000 तथा गया बोधगया थाना कांड 344 23 दिनांक 23 194000 लिया गया था कोतवाली थाना कोतवाली थाना
कोतवाली थाना कांड संख्या 376 / 23 दिनांक 31.5 2023 जिसमें मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर ₹200000 निकाल लिया गया था कांड संख्या चार से घाटी के डोभी थाना कांड संख्या 653 / 23 में पेट्रोल पंप पर मोटरसाइकिल का डिक्की तोड़कर ₹200000 निकाल लिया गया था यह सब कंप्लीट स्वीकार किए हैं यह कूड़ा बैंक के साथी सदस्य हैं इस मामले में अनुसंधान में आए तत्वों को अन्य जिलों के साथ साझा किया गया है यह सभी अपराधी अंतर जिला गिरोह के सदस्य हैं और इन लोगों के पुल से बिहार के विभिन्न जिलों में दर्ज है सभी अपराधियों से पूछताछ में पता चला कि इसके कई साथी कैसा थी उन जिलों में सक्रिय हैं इनकी गिरफ्तारी हेतु सभी जिलों के संपर्क स्थापित कर छापेमारी की जा रही है आने की संभावना है
43