चादचौरा इलाके में जाम की समस्या खत्म नही हुआ तो होगा आंदोलन : डाक्टर मनीष पंकज मिश्रा

Live News 24x7
3 Min Read
गया। शहर में सड़क जाम से निज़ात पांने के लिए  जिला प्रशासन गया को लगातार राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के नेताओं के द्वारा जनहित में मीडिया के  माध्यम के साथ-साथ जिला प्रशासन से मिलकर भी अनुरोध किया जा रहा है की जाम का समस्या का समाधान हो। आज सुबह से ही चाँद चौराहा,समीर तकिया, मंगला गौरी रोड डेल्हा, नाज़रेथ स्कूल सहित कई अन्य रोड़ों में जाम रहने के चलते पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है जबकि गया शहर,जिला मुख्यालय के साथ-साथ धार्मिक स्थल रहने कseकारण देश-विदेश के पर्यटक लोग भी आते हैं और इस भीषण गर्मी मे जाम में घंटों खड़े रहते हैं जिससे कई लोग मूर्छहित होकर मृत्यु के गाल मे चले जाते है, कई लोग अपना जरूरी कार्य नहीं कर पाते हैं, जबकि भीषण गर्मी मे जाम के कारण बीमारी से ग्रसित मौत से जूझते लोगों को अस्पताल ले जाने वाली एंबुलेंस भी जाम मे फसा खड़ा रहता है।राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सह नेता डॉ मनीष पंकज मिश्रा ने कहा की मैं जिला प्रशासन से लगातार मांग कर रहे हैं कि गया शहर के प्रमुख चौराहे पर जाम से निजात दिलाने के लिए यातायात पुलिस पर निगरानी सहित सीसीटीवी कैमरे से निगरानी कर जाम करने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई की जाए,पुलिस सिर्फ दुपहिए वाले से पैसा लेने मे लगे  रहने के चलते इस भीषण गर्मी में रोगी को ले जाने के लिए एंबुलेंस भी घंटो सायरन बजाते रहता है आम जनता के सहयोग से जाम हटाया जाता है,पर पुलिस के कान पर जु नहीं रेंगता है,आज सुबह से ही उपरोक्त स्थान पर जाम का स्थिति बनी हुई है, जिसके कारण पैदल चलना भी मुश्किल है। पुनः मांग करते हैं कि जाम से निजात के लिए सुबह 7:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए कोई भी कितना भी शक्तिशाली व्यक्ति क्यों ना हो अतिक्रमण करने में दोषी पाया जाता है तो उस पर कानूनी रूप से सख्त कार्रवाई की जाए जिससे जाम से निजात मिल सके उपरोक्त स्थान पर   समीर तकिया मोड़, चाँद चौरा, मंगला गौरी, आनंदी माई, कोतवाल से सटे टावर रोड में टेकारी रोड, नाज़रेथ स्कूल, डेल्हा से यातायात पुलिस विशेषअभियान चलाकर  जाम से निजात दिलाया जाए  जाम से निजात की मांग करने वालों में राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष  राणा रणजीत सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील बंबईया आकाश जय देवगिरी,  महेश यादव विक्की बरनवाल  बबलू गुप्ता मंटू कुमार
98
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *