खबर बिहार के दरभंगा जिले की है जहां दरभंगा में सीएसपी संचालक से दिनदहाड़े 5 लाख लूट कर भाग रहे दो बदमाशों को गांव वालों ने पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद बदमाश ने फायरिंग की बात कही लेकिन लोगों ने उसे धर दबोचा।
अपराधियों को पिस्टल के साथ पकड़ने का वीडियो भी सामने आया है। आपको बता दे कि यह मामला जिले के विशनपुर थाना इलाके के गोंधइला गांव का है।
खबर के मुताबिक दो बाइक पर सवार चार बदमाश शनिवार की दोपहर सीएसपी संचालक से 5 लाख रुपये लूटकर भागने लगे। सीएसपी संचालक ने लूट के बाद शोर मचाना शुरू किया। शोर सुनकर गांव वालों ने एक बाइक पर सवार दो बदमाशों को पकड़ लिया जबकि दो बदमाश रुपयों से भरा बैग लेकर भाग निकले। पकड़े गए अपराधियों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के विजयी छपरा गांव निवासी अर्जुन कुमार और अभिषेक कुमार के तौर पर हुई है।
वही इस घटना को लेकर बिशनपुर थाना प्रभारी अनोज कुमार ने बताया कि दोनो पकड़े गए युवकों को गिरफ्तार कर थाने पर लाया गया है। उनके पास से एक नकली पिस्टल के साथ 2 लाख 19 हजार की रकम बरामद हुई है। पूछताछ जारी है। लूट की और रकम फरार बदमाशों के पास हो सकती है, उन्हें भी जल्द अरेस्ट कर लिया जाएगा।