रांची:राहुल गांधी ने चाईबासा में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जम कर निशाना साधा. इस दौरान राहुल ने मोदी सरकार को अरबपतियों की सरकार बताया. राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत लोगों को जोहार कह कर की.राहुल गांधी ने 2024 के चुनाव को महत्वपूर्ण बताया.
राहुल ने मंच से संविधान को दिखा कर संबोधित किया. बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग आपके जल, जंगल और जमीन का सौदा करते हैं. राहुल ने आदिवासियों को झारखंड की जमीन का असली मालिक बताया. आदिवासी समाज का जल, जंगल, जमीन पर पहला अधिकार बताया. कांग्रेस का सपना है कि आदिवासी समाज के बच्चे देश के विकास में भागीदारी निभाए. उनके बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर वकील बने.
राहुल ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार सिर्फ अरबपतियों के लिए काम करती है. राहुल ने गरीब महिलाओं के खाते में 1 लाख रुपये सालाना डालने की का वाद किया. राहुल ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तो आरक्षण की 50% लिमिट को खत्म कर देगी.
राहुल ने पीएम पर निशाना साधा कि सरकार ने नोटबंदी से गरीबों को बेहद नुकसान हुआ है. आज देश के युवा बेरोजगारी की परेशानी से जूझ रहे हैं. आंगनबाड़ी- आशा कर्मी के मानदय को दोगुना करने की बात कही.
कल्पना सोरेन ने केंद्र सरकार को तानाशाही बताते हुए कहा कि चुनाव से ठीक पहले हेमंत सोरेन को जेल भेजने का काम किया है. कल्पना ने लोगों से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी जोबा मांझी को वोट देने की अपील की.
