खबर बिहार के मोतिहारी जिले की है जहां विगत दिनो हुए एक युवती के हत्या मामले का पुलिस ने सफलता पूर्वक उद्भेदन करते हुए 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दे कि 27 अप्रैल को केसरिया थानाक्षेत्र अन्तर्गत सत्तरघाट पुल के पास बोरा में कस कर फेका हुए एक अज्ञात युवती का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं अग्रतर कार्रवाई हेतु मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा द्वारा चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। मोतिहारी एसपी के निर्देशानुसार इस संदर्भ में केसरिया थाना में कांड दर्ज कर गठित छापामारी दल द्वारा मृतिका की पहचान केसरिया थानाक्षेत्र के ग्राम सुबैया निवासी प्रभुवन दास की पुत्री काजल कुमारी के रूप में की गई थी। वही पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए मोबाईल सीडीआर एवं अन्य साक्षय के आधार पर तीन लोगो को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए तीनो अपराधियों की पहचान प्रभुवन दास, चन्द्रमोहन उर्फ अजय, आशुतोष कुमार उर्फ मुनिक, के रूप में की गई है वही इनके पास से पांच मोबाइल फोन को भी जब्त किया गया है। युवती के हत्या के पिछे का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है।
