मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का है जहां जिले के सदर थाना क्षेत्र के हसन चक बंगरा गांव में गुरुवार की देर रात एक कलयुगी भतीजे ने अपने ही चाची की जम कर पीटाई कर दी। जिसमे महिला बुरी तरह ज़ख्मी हो गई स्थानीय लोगों ने आनन फानन में महिला को ईलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां ईलाज के दौरान महिला की मौत हो गई वही इस घटना के बाद परिजनो के बिच चीख पुकार मच गई है वही घटना में मृतक महिला की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के हसन चक बंगरा गांव निवासी राम शरण महतो की पत्नी मीना देवी के रुप में हुई है आपकों बता दें कि मृतक महिला घर पर अकेली रहती थी महिला का पति और बेटा पुणे में रहकर मजदूरी का काम करता है वही घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस देर रात घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मामले में मृतक महिला के पति राम शरण महतो ने बताया कि वह और उनका बेटा पुणे में रह कर मजदुरी कर अपने परिवार का जीवन यापन कर रहे थे लेकीन उनका भतीजा राहुल महतो अक्सर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देता था और गुरुवार की देर शाम मेरी पत्नी दुकान पर थी तभी मेरा भतीजा राहुल महतो मेरे दुकान से कुछ सामन लिया और मेरी पत्नी ने सामान का पैसा मांगा उसी बात पर राहुल महतो ने मेरी पत्नी को बुरी तरह मार कर ज़ख्मी कर दिया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मेरी पत्नी को ईलाज के लिए मुजफ्फरपुर के अस्पताल में भर्ती कराया जहां शुक्रवार की देर शाम उसकी मौत हो गई है
