आदापुर क्षेत्र में बेतिया लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर संजय जायसवाल के पक्ष में लालबाबू सिंह ने किया जनसंपर्क अभियान।

Live News 24x7
3 Min Read
  • चारों तरफ भाजपा का लहर है- लाल बाबू सिंह
अशोक वर्मा
मोतिहारी :  भाजपा नेता एवं राष्ट्र सेवा मिशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लाल बाबू सिंह पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के नरकटिया भतनहिया , आदापुर , बैरिया, सिरसिया बाबू टोला, बिशनपुरवा, गुलरिया ,बड़वा चिकनी का दौरा कर मतदाताओ से संपर्क  कर  नरेंद्र मोदी के 400 पार का नारा को  सफल बनाने के लिए एनडीए प्रत्याशी संजय जयसवाल जी को कमल निशान पर बटन दबाने के लिए प्रेरित किया।
जनसंपर्क से वापस लौट के बाद मठिया स्थित अपने कार्यालय में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि वर्तमान समय मोदी जी के पक्ष में पूरे देश में एक तरफा हवा है ।कहीं कोई कुछ नहीं है, कोई दल नहीं है विरोध मे। लोगों का मन पटोले से क्लियर हुआ कि सभी लोगों ने भाजपा  के पक्ष में मत डालने का निर्णय लिया है। उन्होंने इसका कारण भी बताया कि मनुष्य के लिए सबसे जरूरी भोजन अन्न होता है और नरेंद्र मोदी जी ने देश के 80 करोड़ जनता को राशन मुहैया कर बहुत ही बड़ा पुण्य का कार्य किया है ।इन सब चीजों का काफी प्रभाव है ।चाहे देश के भीतर का मामला हो चाहे देश के बाहर का अंतरराष्ट्रीय मामला हो चारों तरफ मोदी जी का डंका बज रहा है और  पूरे विश्व में भारत का नाम एक बार फिर से ऊंचाई को छू रहा है। इन तमाम बातों का प्रभाव मतदाताओं के मन मस्तिष्क पर पड़ा, है और इस बार 2024 लोकसभा चुनाव एक तरह से भाजपा के पक्ष में एक तरफा है , कहीं से कोई लड़ाई ही नहीं है।400 पार का जो नारा है वह तो आसानी से हासिल होने वाला जा रहा है। कुछ राज्यों में राजपूतों द्वारा भाजपा के विरोध के प्रश्न पर उन्होंने बताया कि वह  कोई  मजबूत विरोध नहीं है वह राजस्थान का स्थानीय मुद्दा है ।टिकट को लेकर के कुछ लोगों का  कुछ मतभेद है उसके लिए भी पार्टी लगी हुई है और उस मामला को  खत्म कर दिया जाएगा। वह एक क्षेत्रीय मामला है पूरे देश का मामला नहीं है।
302
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *