इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से सामने आ रही है। जहां सोमवार की सुबह वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस की एक बोगी में ब्लास्ट होने से एक आरपीएफ जवान विनोद कुमार यादव की मौत हो गई। बताया जाता है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। आरपीएफ जवान आग को बुझाने के लिए ट्रेन में चढ़ा था जिस दौरान यह हादसा हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक आग बुझाने के दौरान फायर सेफ्टी सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया और जवान उसकी चपेट में आ गया। आपको बता दे कि इस ट्रेन का लास्ट स्टॉपेज मुजफ्फरपुर है। मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर ट्रेन के पहुंचने के बाद ये हादसा हुआ। गनीमत यह रही यात्रियों के उतरने के बाद यह हादसा हुआ है अगर यात्रियों के रहते हुए यह हादसा हुआ रहता तो कई लोग इसके चपेट में आ सकते थे
मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन के बोगी में अचानक शॉर्ट सर्किट से स्लीपर कोच एस-8 के टॉयलेट के पास आग लगी थी। जिसकी सूचना जंक्शन पर तैनात आरपीएफ पुलिसकर्मी विनोद यादव को मिली। सूचना पर आनन फानन में वे मौके पर पहुंचे।
जिसके बाद ट्रेन में लगे अग्निशमन यंत्र का इस्तेमाल कर आग पर काबू पा लिया। लेकिन दूसरे यंत्र को इस्तेमाल करने के दौरान ब्लास्ट हो गया। सिलेंडर का पिछला हिस्सा फट कर सिपाही के चेहरे पर जा लगा।
सूचना मिलने के बाद आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद घायल पुलिस कर्मी को इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले जाया गया लेकिन सिपाही ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
घटना के बाद जंक्शन पर रेल आईजी टीम के साथ पहुंचे। वहीं एफएसएल की टीम मामले की जांच में जुट गई है। रेल आइजी अमरेश कुमार ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। एक जवान आग बुझाने गया जिस दौरान फायर सेफ्टी सिलेंडर ब्लास्ट कर गया। इसमें उसकी मौत हो गई।
क्राइम खबर के लिए मुजफ्फरपुर से मणिभूषण शर्मा की रिपोर्ट
161