- सभी लोग अधिक से अधिक मतदान करे जिलाधिकारी ने लोगों से किए निवेदन।
गया।भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर शुक्रवार को गया जिला में अठराह लाख सोलह हजार आठ सौ पन्द्रह लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे, जिससे पुरुष 15,89,381,. महिला 14,68,308।अन्य 49 है
चुनाव आयोग का यह भी निर्देश दिए गए हैं जहा दिव्याग ज्यादा है वहा पर व्यवस्था कराए,जिला के शेरधाटी मे एक क्षेत्र में ऐसा गांव पाया गया है वहा व्यवस्था कराए गये है।1887 गया संसदीय क्षेत्र में मतदान केंद्र है
कल नौ विधानसभा में तिन विधानसभा से सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान कराए जाएंगे,सभी मतदाता को पहचान पत्र लाना जरूरी है। पहचान के रुप में बारह तक के आइडी कार्ड ला सकते हैं,प्रची जो वाटा गया है वह प्रयापत्र नही है। रुपये के धर पकडने के संधन करवाई लगातार हो रही है। अभी तक गयारह लाख तेढासी हजार राशी पकडी गयी है।सोलह प्रत्याशी मेदान में है,तिन एसे मतदान केंद्र महिला द्वारा संचालित होगे, वसुंधरा केद्र भी रहेगा, जिला प्रशासन एवं निर्वाचन आयोग के प्रयासो का प्रतिफल अच्छा रहेगा,मेरी उम्मीद नहीं मेरा भरोसा है जिलाधिकारी डा एस एम त्यागराजन ने कहा।
144 के तरह प्रतिबंध रहेगा हर बुथ,बुथ के दो सो की परिधी मे लोग रह सकते हैं। लेकिन भिड नही लगा सकते हैं।कोई पोलिटिकल गतिविधियों का पुरी तरह प्रतिबंध रहेगा,पोलिग ऐजेटस नियुक्त किया गया है।पोलिग ऐजेटस मे कुछ तब्दील किया गया है।पोस्टल बैलट नौ हजार लोग वोट किए हैं, सरकारी नौकरी वाले लोग भी वोटीग कराया जा रहे हैं।पोस्टल वेलेट के जानकारी सभी प्रत्याशी को दिया जा रहा है।इस पुरे मेहनत का फल तभी मिलेगा,जब सभी गया जिला वासियों को अधिक से अधिक मतदान केंद्र पर लोग पहुचे यही गया वासियों को निवेदन करता हूं।गया जिला लोकतंत्र में अच्छा फल देगा,आप सभी मिडिया कर्मियों का पुरा सहयोग मिला है।वही एस एस पी आशिष भारती ने बताया की एसे नक्सल क्षेत्र के बुथ को चिह्नित किया गया है। अतिरिक्त पुलिस बल उपलब्ध कराए गये है। कुछ लोग जिला बदर किया गया है जिसका प्रस्ताव प्रारित किया गया है उस पर निगरानी किया जाएगा, घुड़सवार से भी पोलिग स्टेशन के इलाकों की निगरानी की गई है।हर थाना क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण बनाया गया है।
चार जोन बनाए गए हैं।सोशल मीडिया भी किर्यासिल किया गया है वही कोटी थाने के साहने अली खा को भी जिला बदर किया गया है। क्रिटिकल बुथ पर माइक्रो आब्जर्वर लगाए गए हैं।प्रयाप्त बल लगाए गये है।सतरह हजार लोगों निशेवेषधम करवाई कराई गई है।गयारह लाख रुपए पकडा गया है। पोलिटिकल लिक पता चलने पर करवाइ की जाएगी,नही तो इंक्म टेक्स को सोपा जाएगा,कुछ बुथो पर लाइव कैमरा लगाए गये है जिसमें 1408 बुथ चिन्हित किए गए हैं।पुरी गतिविधियों मुझे भी मिलेगा और चुनाव आयोग को भी मिलेगा, विडियो भी होगा और आडीयो भी रिकाडीग मिलेगा।केडींट एवं इलेक्शन ऐजेट को पास वाहन दो प्रत्याशियों ने किया है। संसदीय क्षेत्र में घुमने के लिए
बुथ की जानकारी आनलाइन सुविधाएं उपलब्ध हैं।सभी पार्टियों जो रवाना किया गया है सभी के मोबाइल मे जीपीएस लगा हुआ है गाडी में भी जीपीएस लगा हुआ है।
76