बलिया। ईद मुबारक के अवसर पर विशनीपुर मस्जिद के सामने सामाजिक कार्यकर्ता मदर टेरेसा बाल शिक्षा सेवा समिति के प्रबंधक वरिष्ठ कांग्रेस नेताजाकिर हुसैन ने बलिया के एडीएम सीटी मजिस्टेट पुलिस अधीक्षक एडिशनल एसपी सीओ सदर को
सत्य प्रेम सद्भाव सुन्दर ताके प्रतीक गुलाबों का गुलदस्ता से सम्मानित करते हुए ईद के हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दिए बलिया शहर एस एच ओ कोतवाल बलिया अन्य पुलिस बल कोगुलाब भेंट करते हुए जाकिर हुसैन ने कहां की ईद रमजान का महीना पाक होता है ईद में सभी लोग घर घर जाकर इसको गले मिलते हैं और ई दकीबधाई देते हैं रमजान एक बहुत पाकमुबारक महीना होता है
