मुजफ्फरपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जहां बीते दिनों हुई गोलीबारी की वारदात में गोली मारने वाले दो आरोपी को मुजफ्फरपुर पुलिस ने हथियार कारतूस और चोरी के बाइक के साथ धर दबोचा है आपको बताते चले कि दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र का है जहा बीते 7 अप्रैल 2024 को साहेबगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर हजारी गांव में पैसे के विवाद में रामकुमार नामक एक व्यक्ति को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मार दी गई थी जिसके बाद मामले में साहेबगंज थाना की पुलिस ने दो लोगों को मामले में नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की थी
वही इस गोलीबारी की घटना के बाद एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन खुद घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की थी वही मामले की गंभीरता को देखते हुए मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था जिसमे साहेबगंज थाना की पुलिस भी शामिल थीं इसी बीच तकनीकी सूचना और आम सूचना के आधार पर मंगलवार को विशेष टीम ने साहेबगंज थाना क्षेत्र के पकड़ी बसारत गांव से दो अपराध कर्मी को गिरफ्तार किया वही गिरफ्तार अपराध कर्मी की जब तालाशी ली गई तो इनके पास से एक पिस्टल पांच कारतूस और एक चौरी की बाईक पुलिस ने बरामद किया वहीं पूरे मामले की जानकारी प्रेस वार्ता कर देते हुए एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने बताया थे बीते दिनों साहेबगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर हजारी इमली ढाला के पास रामकुमार नामक एक व्यक्ति को अपराधियों द्वारा गोली मार दी गई थी जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था वही टीम लगातार इन अपराधियों के पीछे लगी हुई थी इसी क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई की साहेबगंज थाना क्षेत्र के पकड़ी बसारत गांव के पास एक बाइक से गोली काण्ड का आरोपी घूमते देखा गया है जिसके बाद विशेष टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया वहीं गिरफ्तार आरोपी कि जब तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देशी पिस्टल पांच कारतूस और चोरी की बाइक बरामद हुई है वही गिरफ्तार दोनों आरोपी की पहचान साहेबगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर हजारी गांव के दीना राय के पुत्र चंदन कुमार और इसी गांव के वकील राय के पुत्र कुंदन कुमार के रुप में हुई है वही गोलीबारी की घटना में इन्होंने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है इनका पुराना अपराधिक इतिहास भी रहा है और यह पहले भी जेल जा चुके हैं
99