प्रधानमंत्री मोदी ने कहा 10 साल में जो कुछ हुआ वो तो ट्रेलर है, अभी बहुत कुछ करना है

Live News 24x7
2 Min Read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में भी अपने चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राजस्थान के कोटपूतली में विजय शंखनाद रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस के साथ-साथ विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि इस बार के चुनाव में देश की सियासत दो खेमों में बंटी नजर आ रही है. एक तरफ राष्ट्र प्रथम का संकल्प लेकर चलने वाली बीजेपी है जबकि दूसरी तरफ देश को लूटने के मौके तलाशने वाली कांग्रेस पार्टी है. हमने 10 साल में जो कुछ भी किया है वो तो बस ट्रेलर है, अभी बहुत कुछ करना है.

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग जम्मू-कश्मीर के आर्टिकल 370 को छून से भी डरते थे. राम मंदिर के नाम पर लोगों को डराते थे और कहते थे कि देश जलने लगेगा. आज 370 भी खत्म हो गया और राम मंदिर भी बन गया है. कांग्रेस और उसका इंडी गठबंधन, देश के लिए नहीं बल्कि अपने स्वार्थ के लिए चुनाव लड़ रहा है. ये पहला ऐसा चुनाव है, जिसमें परिवारवादी पार्टियां अपने परिवार को बचाने के लिए रैली कर रही हैं.

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, देश में कुछ लोग धमकी दे रहे हैं कि बीजेपी जीती तो देश में आग लग जाएगी. मोदी 10 साल में इनकी लगाई गई आग को बुझा रहा है. ये पहला ऐसा चुनाव है, जिसमें कांग्रेस के बड़े नेता खुद के चुनाव जीतने की बात पर मौन हैं. ये पहला ऐसा चुनाव है, जिसमें सारे भ्रष्टाचारी मिलकर भ्रष्टाचार पर कार्रवाई रोकने के लिए रैली कर रहे हैं.

विपक्ष पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने अपने खतरनाक इरादे जताना शुरू कर दिए हैं. इसलिए देश को बचाने के लिए आपकी आने वाली पीढ़ी की जिंदगी के सुख और समृद्धि के लिए ये चुनाव बहुत अहम है.

93
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *