गया। नगर निगम क्षेत्र में मच्छर के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए दिनांक 31.03 को सरकारी कार्यालय एवं निर्वाचन से जुड़े भवनों के आस पास फॉगिंग कराया गया है। इसके साथ ही स्टेशन रोड, स्वराजपुरी रोड,गांधी मैदान रोड,मेडिकल कॉलेज रोड, डी एम कोठी रोड, सरकारी बस स्टैंड, सिविल कोर्ट रोड, जी बी रोड, किरानी घाट रोड, सिक्स लेन पुल, मानपुर बाजार,, मानपुर कुम्हार टोली, मुफ्फसिल मोड़ आदि जगहों पर फॉगिंग कराई गई। वार्डवार फॉगिंग हेतु रोस्टर तैयार कराया गया है एवं भंडार प्रभारी को दिनांक एक अप्रैल से रोस्टर अनुसार वार्डवार फॉगिंग कराने एवं एंटी लार्वा का छिड़काव कराने का निर्देश दिया गया है।