अशोक वर्मा
मोतिहारी : इनर व्हील क्लब ऑफ मोतिहारी लेक टाउन की तरफ से शहर स्थित नकछेद टोला वार्ड नंबर 4 में रमजान किट उपहार स्वरूप जरूरतमंदों के बीच वितरण किया गया इस अवसर पर अध्यक्ष कुमारी अमृता ने बताया कि रमजान के नेक महीने पर आज हमारे संस्था की तरफ से 100 रमजान किट का वितरण किया जा रहा है जिसमें रोजा रखने वाले परिवार के घर भी अच्छे व्यंजन तैयार किया जा सके, रमजान किट में चना ,गुड़, लाई ,सरसों तेल ,फल, नमक, चूड़ा, इत्यादि का वितरण किया जा रहा है।वही क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट संगीता चित्रांश ने कहां कि हमारी संस्था हर क्षेत्र में सामाजिक कार्य करती है। विगत कई सालों से रमजान के पवित्र महीने में जरूरतमंदों के बीच में वितरण किया जा रहा है। वाइस प्रेसिडेंट मीरा सिंह ने सभी महिलाओं को ईद की अग्रिम बधाई दिया।
वही क्लब की एडिटर आबिदा शमीम ने इफ्तार का आयोजन किया एवं उपस्थित सभी सदस्यों के साथ मिलकर इफ्तार किया। मौके पर पीपी धीरा गुप्ता, पीपी निशा देवा, आई पीपी राखी, चार्टर ट्रेजर लोकिता कुमारी, शाह, कोषाध्यक्ष चन्द्रलता वर्मा, दीपा गुप्ता, चंदा कुमारी, उषा कमल निशा प्रकाश, नीलमवर्मा, रागिनी कुमारी आदि थे।,
163