भागलपुर की कहलगांव विधानसभा सीट से भाजपा विधायक पवन यादव को पाकिस्तान के नंबर से धमकी मिली है। फोन पर उनसे 50 लाख की डिमांड की गई है। पैसे नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। भाजपा नेता ने पुलिस से मामले में शिकायत की है। उन्होंने बताया कि उन्हें +92 3486747773 इस नंबर से रंगदारी मांगी गई है।
दैनिक भास्कर से बातचीत में विधायक ने कहा कि सुबह 10: 57 बजे उनको एक अनजान नंबर से कॉल आया और कहा कि सतीश यादव तुम्हारा कौन है? विधायक ने कहा कि सतीश यादव मेरा बेटा है। उधर से धमकी दी गई कि 50 लाख रुपए दे दो, नहीं तो बेटे को मार देंगे। इस पर विधायक ने कहा कि कोई मजाक है क्या?
इसके बाद फोन करने वाले ने गालियां देनी शुरू कर दीं। फिर धमकी दी कि 50 लाख रुपए दो, नहीं तो तुम्हारे बेटे समेत तुमको जान मार देंगे। मामले को लेकर विधायक की ओर से स्थानीय थाने में लिखित आवेदन दिया है।
SSP आनंद कुमार ने बताया कि विधायक के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले शख्स ने रंगदारी के तौर पर पैसे की मांग की है और जान से मारने की धमकी भी दी है। इस मामले में FIR दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
एसपी ने बताया कि कहलगांव SDPO शिवानंद सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है, जो जांच में जुट गई है। पाकिस्तान के नंबर से धमकी मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी इस पर कहना मुश्किल है। हमारी टेक्निकल टीम जांच कर रही है। SSP ने कहा कि विधायक की सुरक्षा का आकलन किया जा रहा है और जरूरत पड़ने पर सुरक्षा बढ़ा दी जाएगी।
39