गया। बडी खबर सामने आ रही है।गया जिला से दो जगह से जदयू के टिकट पर लड़ने वाले एवं प्रदेश मे युवा अध्यक्ष की कमान संभाली एक बार टेकारी से विधायक रहे अभय कुशवाहा ने आज पार्टी से इस्तीफा जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को भेज दी है ।चर्चा है कि वह औरंगाबाद से चुनाव लड़ना चाहते हैं।कल रात मे राजद राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री लालु प्रसाद यादव एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राजद से टिकट दे दिया है सिर्फ औपचारिकता बाकी है।
एनडीए में सीट शेयरिंग के बाद से ही खबर बजार में सुनने को मिल रहीथी। क्योंकि जिस औरंगाबाद की सीट से वह चुनाव लड़ना चाहते हैं वो भाजपा के हिस्से में गई है। इसी वजह से उन्होंने जदयू से इस्तीफा दिया है। राजद की तरफ से उन्हें औरंगाबाद से उम्मीदवार बनाया गया है।इनका जिवन परिचय यह शुरू में 2010 मे युवा राजद के जिलाअध्यक्ष पद से त्यागपत्र देकर जदयू में शामिल हुए थे। फिर 2015 मे जदयू के टिकट से विधायक बने थे,2020 मे बेलागंज विधानसभा से चुनाव भी लडा था।अब औरंगाबाद में संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव लडेगे,इसमे सबसे ज्यादा गुरुआ विधायक विनय कुमार ने मदत करने की खबर आ रही है।
