जमुई : झाझा थाना क्षेत्र के पिपराडीह में साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। पीड़ित किशोर कुमार और उनकी पत्नी सुनीता कुमारी ने बताया कि वॉट्सऐप पर किसी अनजान नंबर से फोन आया। उसके बाद सबसे पहले बेटी का नाम लेकर पूछा कि आप उसके कौन बोल रहे है। जब बता दिए कि पिता बोल रहे है तो पूछा कि वह बाहर रह कर पढ़ाई करती है। जैसे ही हां बोले, उधर से बोला कि आपकी बेटी की सहेली ने किसी मंत्री के बेटे के साथ गलत काम किया है।
वह बुरी तरह फंस गई है और उसमें आपकी बेटी का भी नाम है। उसको बुलाया गया है और वह रो रही है। उसको अगर बचाना चाहते हैं तो तत्काल 35 हजार रुपए भेज दीजिए। अभी इतना नहीं दिए तो बाद में 4 से 5 लाख रुपए का खर्चा आएगा। बेटी को लेकर अचानक आए फोन से डर गए और 25 हजार रुपए फोन पे के माध्यम से भेज दिए।
इसके थोड़ी देर बाद जब बेटी को फोन किए तो उसने बताया कि ऐसा कोई भी मामला नहीं है। तब एहसास हुआ कि ठगी का शिकार बन गए है। इसलिए मामले को लेकर साइबर थाने में ऑनलाइन आवेदन देने आए है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
59