अनूप नारायण सिंह।
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिले के बगही पकाही में सेंट पॉल इंटरनेशनल स्कूल का रविवार को भव्य शुभारंभ हुआ इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा विधायक कृष्ण कुमार सिंह मंटू सिंह पटेल, महुआ नगर परिषद के अध्यक्ष, फिल्म सेंसर बोर्ड के सदस्य अनूप नारायण सिंह,निदेशक पीके निषाद उर्फ रामनंदन साहनी, संयुक्त निदेशक अमन कुणाल, प्रबंध निदेशक प्रियंका सिंह, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर प्रेम प्रसाद सिंह समेत कई गन्यमान लोग उपस्थित थे। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक मंटू सिंह पटेल ने कहा कि सामाजिक बदलाव के लिए सबसे ज्यादा शिक्षा का प्रसार जरूरी है। उन्होंने कहा कि किसी एक गांव में एक मुखिया हो सकता है किसी एक विधानसभा में एक विधायक हो सकता है इसलिए एक लोकसभा में एक सांसद हो सकता है पर शिक्षा का अलख जगा तो हर घर से डॉक्टर इंजीनियर पैदा हो सकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सदी ज्ञान की सदी है। ज्ञान के बिना सब कुछ अधूरा है। ग्रामीण इलाकों में सेंट पॉल इंटरनेशनल जैसे विद्यालय की स्थापना के लिए उन्होंने विद्यालय प्रबंधकों को बधाई दी तथा कहा कि जिस सार्थक सोच के साथ आप लोगों ने इस इलाके का चुनाव किया है आप जरुर सफल होंगे। इससे पहले बागी पक ही पहुंचने पर विधायक मंटू सिंह का जोरदार ढंग से स्वागत किया गया आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रबंधक अमन कुणाल ने किया।नवीन चंद्र भारती सभापति महुआ नगर परिषद, राकेश कुमार कुशवाहा मुखिया फतेहपुर पकरी, वीआईपी के जिला अध्यक्ष गोपाल साहनी, मीडिया प्रभारी अजय साहनी, विद्यालय प्रबंधन की शोभा देवी हेमा वर्मा भी उपस्थित थे।
40