लोकसभा चुनाव पश्चिम चंपारण के लिए सुगौली में नंदलाल राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को डिस्पैच सेंटर बनाया गया 

1 Min Read
अशोक वर्मा
मोतिहारी : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी में तेजी आ गई है। बेतिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र को लेकर सुगौली के मुख्यालय  स्थित राजकीय नंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को डिस्पैच सेन्टर बनाया गया है। जिसको लेकर जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल,पुलिस अधीक्षक श्री कांतेश मिश्रा,मोतिहारी सदर एसडीएम श्री श्रेष्ठ अनुपम,रक्सौल एसडीएम शिवाक्षी दीक्षित, सुगौली बीडीओ तेज प्रताप त्यागी,रामगढ़वा बीडीओ मोहम्मद सज्जाद, रक्सौल प्रशिक्षु बीडीओ अंकेशा यादव,आदापूर बीडीओ,डीपीआरओ नाजिश परवीन,प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रिया रंजन, थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार सहित अन्य अधिकारियों के टीम के साथ मंगलवार को नंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने ईवीएम रखने, पोलिंग पार्टी के बीच चुनाव सामग्री वितरण करने और वाहनों को रखने के लिए जगह को देखा। जिलाधिकारी ने सुरक्षा बलों, अधिकारियों और मतदान कर्मियों के आने-जाने रहने सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। इसके बाद अधिकारियों की टीम के साथ विद्यालय के कार्यालय में समीक्षा बैठक की गई। जिसके बाद डीएम ने बताया कि इस विद्यालय में बेतिया लोकसभा के सुगौली, रक्सौल और आदापूर विधानसभा के मतदान कर्मियों के लिए मतदान केंद्रों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जानी है।
36
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *