अशोक वर्मा
मोतिहारी : नगरनिगम के पतौरा लालाटोला मे विगत 20 वर्षों से संचालित ब्रह्माकुमारी पाठशाला में 88 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती का भव्य आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन करते हुए मोतिहारी सेवा केंद्र प्रभारी बीके विभा बहन ने कहा कि भारत की भूमि पर परमात्मा शिव बाबा अवतरित होकर आदि सनातन देवी देवता धर्म की स्थापना करते है । जन्म मरण में आने से जब आत्मा का पावर कमजोर हो जाता है तब परमात्मा आकर आत्माओं में शक्ति भरते हैं। उनके महान कार्य की ऋणि आत्मायें यादगार के रूप मे शिवरात्री मनाती है। के अवसर पर धतूरा ओके के फूल आदि चढ़ाने के पीछे का आध्यात्मिक रहस्य है कि हम अपने अंदर के तमाम विश दुर्गुणों को शिव बाबा पर अर्पित कर देते हैं और अपने जीवन को स्वच्छ पवित्र बना लेते हैं ।कार्यक्रम मेयोग शिक्षिका बीके पूजा ने सुंदर गीत प्रस्तुत किया।संचालन पाठशाला प्रभारी बीके अशोक वर्मा ने किया। जयंती समारोह को संबोधित करने वालों में बीके अनीता, बीके हरिशंकर भाई थे।
कार्यक्रम के अंत में बीके विभा बहन ने ध्वजारोहण कर उपस्थित भाई बहनो से श्रीमद् पर चलने और अपने अंदर के तमाम दुर्गुणों को छोड़ने का संकल्प कराया ।उन्होंने संकल्प में कहा कि ना दुख लेंगे ना दुख देंगे, किसी के आत्मा को नही सताएंगे, सभी से मीठा बोलेंगे, किसी से दुश्मनी नहीं रखेंगे, सभी को क्षमा कर देंगे, किसी भी तरह का व्यसन नहीं लेंगे । कार्यक्रम में उपस्थित रहने वालों में मुख्य रूप से संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र कुमार सिंन्हा, बीके सिद्धार्थ,बीके बंशीधर भाई ,बीके अनीता बीके श्वेता ,बीके शिवपूजन, बीके पूनम,बीके प्रतीमा जायसवाल, बीके नंद ,बीके मनोहर, बीके निरूपमा,बीके सानवी
42