मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का है जहां मुजफ्फरपुर के बरुराज थाना क्षेत्र के मुरारपुर स्थित मेगा फूड पार्क कंपनी के समीप में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों में शामिल असामाजिक तत्वों के द्वारा हमला किया गया। इस हमले में कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है वही अन्य की पहचान सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य वीडियो फुटेज के अनुसार की जा रही है पुलिस पर हमले के बाद टीम ने आत्मरक्षा में हल्का बल प्रयोग के साथ-साथ आंसू गैस के गोले भी छोड़े थे
वह इस घटना को लेकर सीटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि अतिक्रमण खाली कराने के दौरान स्थानिय लोगो ने पुलिस पर हमला कर दिया जिसमें कुछ पुलिस कर्मी घायल हुए है। वही उन्होने कहा कि इस दौरान पुलिस द्वारा फायरिंग नही की गई है। मेगा फूड पार्क के अतिक्रमण को खाली करा लिया गया है फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है पुलिस की टीम कैंप कर रही है सभी गतिविधियों पर पुलिस की नजर बनी हुई है। कार्रवाई के दौरान एसडीओ पश्चिम बृजेश कुमार डीएसपी सरैया कुमार चंदन डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की है
