बिहार में पति पत्नी करते थे शराब का ढ़ंढ़ा, चवन्नी..अठन्नी कोडवर्ड से होती थी डील

3 Min Read

बिहार में शराबबंदी है. यहां शराब पीना, बनाना और बेचना कानूनन जुर्म है.इसके बाद भी आए दिन शराब की धड़ल्ले से तस्करी हो रही है. विपक्ष का आरोप है कि बिहार में धड़ल्ले से शराब की बिक रही है. शराब की होम डिलीवरी हो रही है. ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर का है जहां शराब बेचने वाली हसीना को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.ये महिला पति के साथ मां बाप से दहेज में मिली कार से शराब तस्करी कर रही थी. पुलिस ने इसे फिल्मी स्टाइल में गिरफ्तार किया है.

मिली जानकारी के अनुसार यह दंपती घूम-घूम कर शराब की होम डिलीवरी करते थे। और कस्टमर से चवन्नी, अठन्नी और रुपए आदि कोड में डील करते थे। वही जब इसकी सूचना पुलिस को मिली और फिर पुलिस ने जाल बिछाकर पति-पत्नी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।

आपको बता दे कि मिठनपुरा थाने की पुलिस ने ग्राहक बनकर शराब के लिए दंपती को फोन किया था। इसके बाद पति-पत्नी एक लग्जरी कार से शराब की डिलीवरी करने पहुंचे। वही सिविल ड्रेस में पुलिस शराब लेने पहुंची। महिला ने पुलिस को शराब देकर अपने पति के साथ कार में बैठकर जाने लगी। इसी दौरान पुलिस ने चारों तरफ से कार को घेर लिया। इसके बाद कार की तलाशी ली गई। कार से कई महंगे ब्रांड की शराब बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार पति-पत्नी की पहचान सन्नी और जिया सिंह के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि सन्नी को दहेज में कार मिली थी। इसी कार से दोनों शराब की होम डिलीवरी करते थे। दोनों को मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मदनानी गली से गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी काफी दिनों से शराब की तस्करी कर रहे थे। महंगी गाड़ी से शराब की डिलीवरी करते थे, जिससे किसी को शक नहीं होता था। कस्टमर से बातचीत में कोडवर्ड का इस्तेमाल करते थे। एक रुपए का मतलब एक बोतल, अठन्नी का मतलब आधा बोतल और चवन्नी का मतलब सबसे छोटी बोतल होती थीं।

मिठनपुरा थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद ने बताया कि कार से शराब का काला कारोबार करने वाली एक दंपत्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को सूचना मिली की पति पत्नी शराब बेचने का काम करते हैं. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और दोनों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.  दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है।

22
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *