35 दिव्यांग जनों को बैटरी चालित ट्राई साइकिल दिए गए 

2 Min Read
अशोक वर्मा
 मोतिहारी : मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छात्र योजना अंतर्गत पूर्वी चंपारण जिले भर के विभिन्न प्रखंडों से चयनित 35 दिव्यांगजनों को जिला प्रशासन द्वारा बैट्री से चलने वाली ट्राईसाईकिल, एवं हेलमेट प्रदान की गई.।
ज्ञातव्य हो कि इस योजना अंतर्गत पूर्वी चम्पारण जिले को 2022- 23 में 353 बैट्री चालित ट्राईसाईकिल आवंटित करने का लक्ष्य प्राप्त था, जिसे जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता मे गठित जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति द्वारा शत प्रतिशत स्वीकृति दी गयी है।
 सभी ट्राईसाईकिल का वितरण चरणबद्ध तरीके से जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के द्वारा किया जा रहा है.।
  बैटरी संचालित ट्राई साइकिल मिलते ही दिव्यांगजनों के चेहरे पर प्रसन्नता देखी गई । कुत्तों से कुछ संबोधन में अधिकारियों ने बताया कि
सरकार दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है तथा विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारकर दिव्यांगजनों के राह को आसान किया जा रहा है.।
 सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना के तहत बैट्री चालित ट्राईसाईकिल उपलब्ध करायी जा रही है। बैट्री चालित ट्राईसाईकिल के प्राप्त हो जाने से दिव्यांगजनों को रोजगार बढ़ाने मे आसानी हो जाएगी तथा अपने कार्यस्थल पर आसानी से पहुँच सकेंगे.। साइकिल वितरण के समय अधिकारियों द्वारा आम लोगों को जानकारी दी गई कि
 इच्छुक लोग आनलाईन आवेदन कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। योजना का लाभ पात्रता पूर्ण करने वाले आवेदनो में पहले आओ, पहले पाओं के आधार पर दिया जा रहा है लिंक को भी सार्वजनिक किया गया।https://online.bih.nic.in/SWF/SWFTC/Register.aspx
आवेदन हेतु पात्रता की जानकारी देते हुए बताया गया कि
 योजनान्तर्गत ऐसे छात्र- छात्रा या रोजगार कर रहे 18 वर्ष से अधिक उम्र के 60%से अधिक चलंत दिव्यांगता वाले व्यक्तियों के लिए है जिनके आवासन से महाविद्यालय/विश्वविद्यालय/रोजगार स्थल की दूरी 3 कि0मी0 या अधिक हो। इसके अतिरिक्त आय की सीमा चालू  सत्र के लिए 2 लाख रूपये तक रखी गयी है। आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना जरूरी है तथा वर्तमान में भी बिहार में आवासित हो।
22
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *