- शिवरात्रि पर अपने अंदर के तमाम कमी कमजोरी को शिव बाबा को अर्पण कर दें -बीके सीता
अशोक वर्मा
मुजफ्फरपुर : 88 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती के अवसर पर भगवानपुर सेवा केंद्र प्रभारी बीके मीरा बहन के नेतृत्व में भव्य शिव जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया। सेवा केंद्र पर शिव पार्वती और गणेश की आकर्षक झांकी सजी थी जिसे देखने के लिए काफी लोग पधार रहे थे। समारोह की मुख्य अतिथि उपजोन मुख्यालय मुजफ्फरपुर से पधारी बीके सीता दीदी ने कहा कि शिवरात्रि वास्तव में शिव जयंती है जो पिछले संगम युग मे शिव बाबा ने पतित दुनिया को पावन बनाने का महान कार्य किया था, उसी का यादगार है। द्वापर से शिवलिंग स्थापित कर ऋणि आत्मायें पूजा अर्चना आरंभ की , जो आज भी चल रही है ।उन्होंने कहा कि देवी देवताओं पर सुगंधित पुष्प चढ़ाने की प्रथा है लेकिन शिवलिंग पर कांटा धतूरा आदि चढ़ाने के पीछे का आध्यात्मिक रहस्य यह है कि आज के दिन हम प्रतिकात्मक अपने अंदर के तमाम दुर्गुण रूपी कांटे विष वाले धतूरा के पुष्प को चढ़ाकर मुक्त होते है। सेवा केंद्र प्रभारी बीके मीरा ने कहा कि जब दुनिया पतीत हो जाती है तो उसे पावन बनाने के लिए भारत के अविनाशी खंड पर शिव बाबा का अवतरण होता है और वे पतित दुनिया को पावन बनाने का महान कार्य करते हैं। इसी का यादगार है शिव जयंती।
कार्यक्रम में आकर्षक शिवलिंग को फूल माला से सजाया गया था। कार्यक्रम के बीच-बीच में सेवा केंद्र के भाई बहनों द्वारा आकर्षक गीत और नृत्य प्रस्तुत किया गया।
56