बेतिया।।लोक सभा चुनाव 2024 को स्वतंत्र,निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण संचालन के लिये मझौलिया थाना परिसर में सम्पन्न पुलिस पदाधिकारियों की एक विशेष बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।बैठक में बेतिया,मोतिहारी,सुगौली रक्सौल के सदर अनुमंडल पदाधिकारी शामिल हुए।यह निर्णय लिया गया कि आग्नेय शस्त्रों की तस्करी,अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने,असमाजिक तत्वोंकी फेहरिस्त तैयार करने,शराब तथा मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने आदि पर बिचार विमर्श किया गया।राजनीतिक रूप से सक्रिय ब्यक्ति तथा असमाजिक तत्वों पर निगरानी रखने का रणनीति बनायी गयी।मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेतिया माहताब आलम,नरकटिया गंज के एसडीपीओजय प्रकाश सिंह,नरकटियागंज केधीरेंद्र कुमार , मलाही ओपी के थानाध्यक्ष,नितिन कुमार,पलानवा के थानाध्यक्षरमेश महतो,रामगढ़वा के थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह,मझौलिया के पुलिस निरीक्षक सह एसएचओ अखिलेश कुमार मिश्र,सुगौली के अंचल निरीक्षक अनिल कुमार राम गढ़वा के सीओ राजा कुमारआदि शामिल रहे।एसएचओ मझौलिया ने बताया कि स्वतंत्र औरनिष्पक्ष मतदान के लिए अबतक चार सौ से अधिक लोगों पर भादवि की धारा 107 की कार्रवाई की गई है।और लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।यह संख्या 12 सौं के ऊपर होगी।उन्होंने बताया कि 20 लोगों पर गुंडा एक्ट। तथा दो लोगों पर सीसीए की कार्रवाई की गयी है।अन्य उपस्थित पदाधिकारियो ने अपने अपने बिचारो को रखा तथा कानून व्यवस्था को पूरी तरह से लागू करने का संकल्प लिया।
33