अशोक वर्मा
मोतिहारी : नगर के मठिया मोहल्ला निवासी राष्ट्र सेवा मिशन एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा भाजपा नेता लालबाबू सिंह दिल्ली स्थित भाजपा नेता आरपीसी के आवास पर मुलाकात कर बिहार में हुए राजनीतिक परिवर्तन पर विस्तार से चर्चा की एवं आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक सीट बीजेपी को मिले इसके लिए उनसे विमर्श हुआ ।पूर्व आईएएस आरपीसी जो कभी नीतीश कुमार के काफी चहेता थे बाद में उनसे दूरी बढी थी वे जद यू छोड भाजपा में आ गए थे, लेकिन अब बिहार में भाजपा और जदयू मिलकर सरकार चला रहे है, ऐसी स्थिति में अब पुनः आरसीपीसिंह एवं नीतीश कुमार अचानक ही एक मंच पर आ गए। इन तमाम बातों पर लाल बाबू सिंह ने वहां विमर्श किया ।उन्होंने सुगौली विधानसभा क्षेत्र मे पब्लिक मीटिंग के लिए उन्हें निमंत्रण दिया। सुगौली विधानसभा क्षेत्र बेतिया लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आता है तथा यह क्षेत्र काफी सेंसिटिव है, यहां के विधायक राजपूत जाति और राजद के हैं। ऐसी स्थिति में इस सीट पर सभी की नजर है । यहां एक भाजपा के मजबूत प्रत्याशी की जरूरत सभी महसूस कर रहे हैं ।आरपीसी ने लाल बाबू सिंह के निमंत्रण को स्वीकार किया और आश्वासन दिया कि सुगौली के विभिन्न क्षेत्र में पब्लिक मीटिंग होगी। उन्होंने लालबाबू सिंह को आश्वासन दिया कि आप तैयारी करें और जनसंपर्क कर देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के कार्यों की विस्तृत जानकारी आम लोगों को दें ,क्योंकि मोदी जी ने जितना काम किया है वह कार्य स्वर्ण अक्षरों में अंकित हो चुके हैं।उनकी ख्याति न सिर्फ देश में है बल्कि उनके नाम का डंका विदेश मे भी बज रहा है।चारो तरफ मोदी जी की जयकार हो रही है, ऐसे दौर मे बिहार के सभी लोकसभा सीट बीजेपी गठबंधन को मिले, यह प्रयास हो।
27