बिहार में बेखौफ अपराधियों ने एक छात्र की गोली मारकर की हत्या, जाने हत्या के पिछे की वजह

3 Min Read

बेगूसराय में देश सेवा का जज्बा लेकर सेना में जाने की तैयारी कर रहे एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के लिए वह समय चुना गया, जब वह अपने घर से सुबह में दौड़ने के लिए निकलता था। घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी पंचायत-तीन की है। जहां की बदमाशों ने शंकर राय के पुत्र प्रेमचंद कुमार (24) वर्ष की सिर में गोली मार कर हत्या कर दी। प्रेमचंद 2018 से ही सेना में जाने की तैयारी कर रहा था।

2018 और 2020 में उसने प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद भी उसने हार नहीं मानी और लगातार तैयारी में जुटा हुआ था। बी.ए. पास करने के बाद प्रेमचंद ना केवल देश सेवा का जज्बा रखे हुए था। बल्कि अपने परिजनों की खेती-किसानी में भी हाथ बंटाता था। फिलहाल अहले सुबह करीब 4:30 बजे हुई हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

प्रथम दृष्ट्या घटना के तीन पहलू निकलकर सामने आए हैं, लेकिन परिजन खुलकर तीनों पहलू के संबंध में कुछ नहीं बता रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि आज से करीब डेढ़ महीना पहले राजा नाम के एक बदमाश की बहन अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। इस मामले में प्रेमचंद के दो बहनों का नाम सामने आया था।कुछ दिन के बाद घर से भागी हुई लड़की वापस आ गई, लेकिन प्रेमचंद और राजा में मनमुटाव चल रहा था। इसी बीच चार-पांच दिन पहले भी फिर वह लड़की फरार हो गई।

दूसरा पहलू यह बताया जा रहा है प्रेमचंद का गांव के ही एक लड़की से फोन के जरिए से बातचीत होती थी। रात भी दोनों बात कर रहे थे, तभी उस लड़की के परिजनों ने देख लिया। इसी आक्रोश में हत्या हुई है।

तीसरी बात जमीन विवाद का निकल कर सामने आ रहा है। फिलहाल परिजन इस संबंध में कुछ नहीं बता रहे हैं। मृतक के भाई अमन कुमार का कहना है कि प्रेमचंद बी.ए. पास करने के बाद 2018 से ही सेना की तैयारी कर रहा था। रात में हम दोनों घर के सामने ही बने डेरा पर सोए हुए थे। सुबह में किसी ने उसे बुलाया और प्रेमचंद जब जींस-टीशर्ट पहनकर अपने डेरा से बाहर निकाला, तभी सिर में गोली मार दी गई।

गोली की आवाज सुनकर हम लोग दौड़े, तब तक मौत हो चुकी थी। अमन का कहना है कि प्रेमचंद दौड़ने में भी जिला टॉपर था और जिले के विभिन्न क्षेत्र में होने वाले एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चैंपियन बनता था। 1600 मीटर दौड़ में वह जिला टॉपर बना था। एसपी मनीष ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। सभी पहलुओं पर जांच किया जा रहा है। जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा।

58
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *