ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन के द्वारा माँगो के समर्थन में प्रदर्शन किया गया।

3 Min Read
अशोक वर्मा
भारत नेपाल सीमा रक्सौल : “ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन “* के द्वारा स्थानीय रक्सौल जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास प्रदर्शन किया गया । ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन के जोनल संयुक्त सचिव श्री रत्नेश वर्मा के नेतृत्व में रेलवे कर्मचारियों ने अपनी बिभिन्न माँगो के समर्थन में नारेवाजी किया।रेल कर्मचारियों के विभिन्न मांगों जिसमे – (1)ट्रेक पर कार्य करने वाले रेलकर्मी को रेलवे बोर्ड के आदेश संख्या:-2015/CE-II/TK/14 , दिनांक:-14/03/2022 के अनुसार अविलंब *जीवन रक्षक यंत्र* दिया जाए। (2) पुरानी पेंशन स्कीम बहाली हो (3) सिग्नल विभाग में लगातार हो रहे रणओवर को रोकने हेतु अविलंब नाईट फेलियर गैंग और आठ घण्टा ड्यूटी-रोस्टर लागू किया जाए। (4) सेफ्टी कार्य से जुड़े हुए कर्मियों को सेफ्टी किट दिया जाए । (5)निजीकरण , आउटसोर्सिंग पर रोक लगे । (6)ग्रेडेशन में सुधार हो । (7)बोनस का भुगतान सातवें बेतन आयोग के आधार पर हो ।(8)खाली पदों को शीघ्र भर्ती करके भरा जाए । (9)सभी कर्मियों को रेलवे आवास उपलब्ध कराया जाए।(10)सहायक लोको पायलट को पायलट का दर्जा मिले।(11) सभी को LDCE में समान मौका मिले ।(12) रनिंग स्टाफ को SPAD केस में 14/2 के तहत सर्विस-रिमूव बन्द हो ।(13)RAC-1980 में सुधार करके माइलेज-भत्ता दिया जाए ।(14) जान जोखिम में डालकर कार्य करनेवाले। रेलकर्मी लोको , सिग्नल एवम टेलीकॉम , टी०आर०डी०,क्रेन ,ट्रेफिक , कैरेज आदि सभी आर्टिजन स्टाफ को रिस्क एवम हार्डशिप भत्ता दिया जाए ।बर्तमान रिस्क एवम हार्डशिप  भत्ता को PC-VII No.-33 , RBE No.-87/2017 , दिनांक:-10-08-2017 के अनुसार 2700-4100-6000 में बढ़ोत्तरी किया जाए। (15)रात्रि-कार्य-भत्ता , टी०ए० तथा अन्य भत्तों का ससमय भुगतान सुनिश्चित किया जाए ।(16)सभी दर्दनाक रन-ओवर हादसों की निष्पक्ष जांच C. B. I. से कराई जाए।रन ओवर में मृत कर्मी के परिवार को पचास लाख रुपया का मुआवजा दिया जाए।सभी रेलकर्मी को पचास लाख का बीमा-कवर दिया जाए। (17)लंबित अन्तरमण्डलिये स्थानांतरण(स्पाउस तथा निजी अनुरोध) एवं अन्य सभी स्थानांतरण आवेदनों का शीघ्र निपटारा करके क्लियर किया जाए। (18)ठेका कर्मियों के स्किल की जांच करके बेतन का पुनरीक्षण किया जाए ।(19)सभी लेवल क्रासिंग गेट पर असामाजिक तत्वों के दुर्बयव्हार एवम धौसगिरी के निगरानी हेतु CCTV कैमरा लगाया जाए । एवम कुछ अन्य मांगों पर विचार करके पूरा करने की सरकार से अपील की गई ।मौके पर रेलवे कर्मी श्री सत्यम कुमार सिंह , श्री अंगद राम , श्री सुरेन्द्र दास , श्री मनोज श्रीवास्तव , श्री रवि रंजन , श्री रामबाबू राय , श्री रामनाथ राय , श्री संजय कुमार , श्री रजनीकांत प्यारेलाल , श्री भरत बैठा , श्री शत्रुध्न कुमार आदि थे ।
67
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *