गया। दिल्ली में रिपब्लिक-डे परेड और अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर लौटें गया ज़िले के विभिन्न कॉलेजों के एनसीसी कैडेटों का गया जंक्शन पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।6 बिहार बटालियन एनसीसी कैडेट्स अपने सपने को पूरा करने में सफल हुए।इस मौके पर 6 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एमके शुक्ला ने बताया कि एनसीसी नई दिल्ली में एक माह तक चले कैम्प में अन्य 16 राज्यों के निदेशालयों से आये लगभग 2 हजार कैडेट्स के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिस्पर्धा कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।कैडेट्स ने व्यक्तिगत और सामूहिक प्रतियोगिताओं में विजय प्राप्त की।उन्होंने ने बताया कि कड़ी मेहनत करके एनसीसी कैडेटों ने अपने जिला,बटालियन एवं कॉलेज का नाम रोशन किया।इसमें एनसीसी कैडेट्स प्रीति कुमारी,प्रिंयका कुमारी,सुंदरम कुमार,निखिल कुमार,युवराज कुमार,विवेक राज दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड में भाग लिया था।इस मौके पर कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एमके शुक्ला,सूबेदार मेजर अम्लेनंदु मंडल, सुबेदार संतोष कुमार,हवलदार राहुल,हवलदार महेश, हवलदार रोहतास कुमार ने खुशी जताई है।