अशोक वर्मा
मोतिहारी :मिशन अन्नपूर्णा रसोई भोजन वितरण का 104 वां मुफ्त सप्ताहिक आयोजन किया गया। देवराहाबाबा आश्रम एवं एवं जालान परिवार द्वारा आरंभ किया गया साप्ताहिक भोजन वितरण दिनों दिन परवान चढ़ता जा रहा है। इस शनिवार को रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित मुक्त भोजन वितरण लगभग 500 लोगों के बीच किया गया ।देवराहा बाबा आश्रम के अध्यक्ष विनय शर्मा ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम को करके हम लोगों को काफी सुकून मिल रहा है। ऐसा लग रहा है कि यह कार्य ही असली पूजा है। उन्होंने कहा कि यह अभियान बंद नहीं होगा ,जारी रहेगा। विनोद जालान कहा कि अरब में तो हम लोगों ने कहा कि मलोगों ने कभी नहीं सोचा था कि यह कार्यक्रम चलता रहेगा लेकिन आज सभी लोगों में उत्साह है और हम लोग इस कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहे हैं। मन को काफी शांति मिलती है कि हम लोग जरूरतमंदों की सेवा कर रहे हैं ।राजेंद्र जालान ने कहा कि सेवा ही धर्म है। बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर आयोजित भोजन वितरण कार्यक्रम में कई सामाजिक कार्यकर्ता भी बढ़ चढकर भाग लिये।
33