अशोक वर्मा
साहेबगंज : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र पर अयोध्या राम जन्मभूमि मे श्री राम की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बड़ा ही सुंदर आकर्षक श्री राम ,सीता, लक्ष्मण की आकर्षक झांकी सजाई गई।
सेवा केंद्र प्रभारी बीके गीता बहन ने झांकी के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि आज का दिन प्रत्येक भारतवासियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि 500 वर्ष के प्रतिक्षा के बाद आज श्री राम की मूर्ति नए रूप में प्रतिष्ठित हुई है और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने यह काम किया है।उन्होंने सुंदर दृश्य देशवासियों के समक्ष प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि अब हम उम्मीद करते हैं कि मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के बाद स्वर्णिम युग की ओर अब हम तेजी से आगे बढ़ेंगे ।अपने देश के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है। ओम शांति कोचिंग सेंटर के बच्चों ने बड़े ही स्वाभाविक रूप में राम, लक्ष्मण, सीता हनुमान के रूप में अपने को सजाया था। झांकी प्रस्तुत करने में राजवीर कुमार ,कुणाल कुमार ,शिवम कुमार ,मोहित एवं आकाश थे। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉक्टर रामेश्वर, वार्ड पार्षद माधवी मुकुल, पारस साह, बीके सरोज देवी ,बीके आभा जायसवाल आदि थे।
34