अभी कुछ दिनों पहले फ्लाइट के पायलट के साथ मारपीट का मामला सामने आया था। अब एक नई घटना ट्रेन से सामने आ रही है। बुधवार को समस्तीपुर-कटिहार पैसेंजर ट्रेन में ड्राइवर को एक सिरफिरे यात्री ने पत्थर से मार दिया। इसके बाद ड्राइवर का सिर फुट गया, वह गंभीर रूप से घायल हो गया है।
ट्रेन लेट होने से आरोपी नाराज था। लगातार वह ड्राइवर को भद्दी-भद्दी गालियां दे रहा था। इसका जब चालक ने विरोध किया तो यात्री गुस्साकर ड्राइवर पर हमला कर दिया। घटना कटिहार के काढ़ागोला रेलवे स्टेशन से सामने आई है। RPF ने हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सोनपुर रेल डिवीजन के काढ़ागोला रेलवे स्टेशन पर 03310 समस्तीपुर-कटिहार पैसेंजर ट्रेन घने कोहरे के कारण लगभग 1 घंटे लेट चल रही थी। इस ट्रेन से सफर करने वाले पैसेंजर अपने गंतव्य स्थान तक जाने के लिए उसी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। इसके बाद जैसे ही यह ट्रेन काढ़ागोला स्टेशन पहुंची, नाराज और परेशान यात्री ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए ट्रेन के ड्राइवर पर पत्थर से सिर फोड़ दिया। सिरफिरे पैसेंजर के इस करतूत के कारण कुछ देर के लिए स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गया।
आनन-फानन में स्टेशन पर कार्यरत रेल कर्मियों ने पहले स्टेशन के बाहर ही नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायल ड्राइवर का प्राथमिक उपचार करवाया। इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। वहीं आरोपी यात्री को तत्काल रेल पुलिस ने हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
