मुजफ्फरपुर में 20 जनवरी तक 8वीं तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद, जिलाधिकारी ने दिया आदेश

2 Min Read

बढ़ते ठंड और शीतलहर को देखते हुए मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी ने 16 जनवरी तक जिले के सबी सरकारी और निजी स्कूलों में 8वीं तक की कक्षा के संचालन पर रोक लगया दिया था। अब मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी की तरफ से इसको लेकर नया आदेश जारी किया गया। डीएम के नए आदेश के मुताबिक, अब आगामी 20 जनवरी तक 8वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे।

इससे पहले मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया था लेकिन बढ़ते ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने 8वीं तक के स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लिया है। मुजफ्फरपुर डीएम प्रणव कुमार ने 8वीं तक के सभी स्कूलों को आगामी 20 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।

जिला प्रशासन ने वर्ग 9 से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पहले के आदेश के अनुरूप सुबह 09.00 से दोपहर 03.30 बजे के बीच सावधानी के साथ संचालित करने का आदेश दिया है। यह आदेश 17 से 20 जनवरी तक प्रभावी रहेगा।

मुजफ्फरपुर डीएम प्रणव कुमार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान अभी भी जारी है। जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। ऐसे में दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा-144 के तहत पटना जिला के सभी निजी और सरकारी स्कूलों (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) में वर्ग-8 तक शैक्षणिक गतिविधियों पर लगाए गए प्रतिबंध को 20 जनवरी तक बढ़ाया जाता है।

बता दें कि मुजफ्फरपुर समेत पूरा बिहार शीतलहर की चपेट में है। तापमान में लगातार गिरावट के कारण आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। बढ़ते ठंड के कारण जिला प्रशासन ने स्कूलों में 8वीं तक की कक्षाओं पर प्रतिबंध लगा दिया था। अब ठंड कम नहीं होने के कारण मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने आगामी 20 जनवरी तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 8वीं कक्षा तक के शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

36
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *