बिहार के बांका जिले से रिस्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है बांका में एक विधवा महिला ने अपने ही भैसुर पर रेप के प्रयास करने का आरोप लगाया है। हल्ला होने पर पहुंचे ससुर से भी उसने मारपीट की, और मौके से फरार हो गया।मामला रजौन प्रखंड के एक गांव की है। मामले में महिला ने थाने पहुंच कर सुरक्षा की गुहार लगाई है। विधवा ने आरोप लगाया है कि वो अक्सर मेरे साथ दुर्व्यवहार और मारपीट भी करते हैं। पुलिस अधिकारी बोले मामले की जांच की जा रही है।
पीड़िता ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व मेरे पति की मृत्यु हो गई थी। मैं घर में अकेली रहती हूं। इसी का फायदा उठाकर मेरे भैसुर अचानक मेरे घर में घुसकर घर का दरवाज बंद कर दिया। जब मैंने इसका विरोध किया तो मुझे जबरदस्ती पकड़ कर मुझे जमीन पर धक्का देकर गिरा दिया। जिसमें मैं गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इसके बाद मेरे भैसुर ने मेरे साथ गलत करने का प्रयास किया।
मेरे हल्ला करने पर मेरे ससुर बीच बचाव में दौड़ कर आए तो उनके ऊपर भी जानलेवा हमला करते हुए गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इसके बाद वो मोके से फरार हो गया। जिसको लेकर थाने में न्याय और सुरक्षा का विधवा महिला ने गुहार लगाया है। थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के अनुसार पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
