मशरक(सारण)| मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने किया। मौके पर नगर पंचायत चेयरमैन सोहन महतो,उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अमित सिंह,जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह,राजद युवा अध्यक्ष छोटा संजय , पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, मुखिया दुरगौली प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह,जजौली मुखिया प्रतिनिधि वरूण यादव समेत अन्य मौजूद रहे। स्वास्थ्य मेले में एक दर्जन काउंटर लगाए गये थे। काउंटर पर महिला पुरूष लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मौके पर चिकित्सक डॉ चन्द्रशेखर सिंह, डॉ एस के विधार्थी, डॉ कविता सिंह समेत अन्य चिकित्सक के द्वारा आने वाले मरीज का इलाज किया गया और दवाई काउंटर पर मुफ्त में दवाई भी दिया गया। प्रभारी डॉ संजय कुमार और स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार ने सभी आगत अतिथियों का स्वागत किया। वही कार्यक्रम में प्रखंड स्तर पर बेहतरीन कार्य करने पर आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।
28