मोतिहारी : लायंस क्लब के सहयोग से रविवार को होगा मोतियाबिंद के मरीजों का मुफ्त ऑपरेशन

2 Min Read
  • असहाय, गरीबों को ऑपरेशन से मिलेगी पुनः दृष्टि
लायंस क्लब के सहयोग से मोतियाबिंद के मरीजों का मुफ्त ऑपरेशन रविवार 24 दिसंबर 2023 को संस्कार नेत्रालय छोटा बरियारपुर में होगा।इसकी जानकारी लायंस क्लब के सचिव ला.सुधीर कुमार गुप्ता ने दी है।उन्होंने बताया की आईस्क्रीनिंग टेस्टिंग एवं ऑपरेशन से सम्बन्धित सभी कार्य 24 दिसंबर को ही सम्पन्न होगा।वहीं मरीज़ों की छुट्टी अगले दिन जाँच उपरांत 25 दिसंबर को सुबह में होगी उन्होंने अनुरोध किया है कि,आप सभी के जानकारी में अगर कोई मोतियाबिंद का पेशेंट जो कि,असहसाय और गरीब हो उसका नाम आप ऑपरेशन के लिए दे सकते है। पेशेंट का आधार कार्ड का फोटोकॉपी या व्हाट्सएप के माध्यम से- क्लब सचिव सुधीर कुमार गुप्ता
9431429214 एवं विजन चेयरपर्सन लोकेश गुप्ता  7654958696 से संपर्क कर
असहाय, गरीबों को ऑपरेशन से मिलने वाली पुनः दृष्टि में सहयोग करें।सुधीर गुप्ता ने बताया की यह बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है इसमें आम जनो को भागीदार बन इस नेक कार्य में मदद करनी चाहिए।
24 दिसंबर को सुबह आठ बजे तक पहुँचना होगा
ला.सुधीर कुमार गुप्ता ने बताया की जो भी मरीज़ है उन सबको संस्कार नेत्रालय में 24 दिसंबर को सुबह आठ बजे तक पहुँचना होगा। विशेष जानकारी के लिए,आप विजन चेयरपर्सन या ला.के पी श्रीवास्तव से सम्पर्क कर सकते है ।
स्थान:संस्कार नेत्रालय NH28 छोटा बरियारपुर,मोतिहारी है।
40
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *