बिहार के छपरा जिले से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां चंद पैसो की लालच में एक कल्युगी मामा-मामी ने अपनी ही भांजी को मौत के घाट उतार दिया। भांजी की हत्या के बाद दोनों ने शव को बोरे में बंद कर उसे दफना दिया. शव जल्दी गलकर नष्ट हो जाए इसके लिए इनलोगो ने उसपर नमक डाल दिया. पुलिस ने जमीन खोदकर लड़की के शव को बरामद कर लिया है. रिश्तों को शर्मसार करने वाली यह घटना छपरा जिले के तरैया थाना क्षेत्र की है. घटना के बाद सभी फरार बताए जा रहे हैं.
मृतका की पहचान भटौरा गांव के रहने वाले विश्वनाथ महतो की नतिनी खुशी के रूप में हुई है. खुशी के मां बाप की मौत हो चुकी है, मां बाप के मरने के बाद वह अपने ननिहाल में रहती थी. खुशी के मां बाप ने मरने से पहले अपनी बेटी के नाम पर 6 लाख रुपए जमा कराए थे. कहा जा रहा है कि मामा मामी ने उस पैसे के लिए ही भांजी की हत्या कर दी और शव को बोरे में नमक से साथ डालकर चंवर में ले जाकर दफना दिया. बताया जा रहा है कि हत्या से पहले खुशी के साथ मामा-मामी ने मारपीट भी की थी.
बताया जा रहा है कि हत्या के बाद मामा मामी मिलकर जब शव को दफना रहे थे तब गांव के किसी शख्स ने उन्हें देख लिया और इसकी जानकारी पुलिस को दे दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जमीन खोदकर बाहर निकाला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर भांजी की हत्या के बाद मामा-मामी समेत ननिहाल के सभी लोग फरार हैं. पुलिस खुशी के मामा और परिवार के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है
शर्मनाक : बिहार में 6 लाख के लिए मामा-मामी ने भांजी की कर दी हत्या, शव गलाने के लिए डाला नमक
Leave a review