बिहार के बेतिया से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो बेतिया फैंसी मेले का है। जहां पुलिस के द्वारा सरेआम मेले में इन नाबालिग बच्चों को उठक बैठक करवाया जा रहा है।नाबालिग बच्चों के साथ पुलिस का यह व्यवहार देखकर हर कोई हैरान है।
मामला कालीबाग ओपी थाना क्षेत्र की है। जहां बेतिया फैंसी मेला में मेला देखने पहुंचे छात्रों से पुलिस उठक बैठक कराती दिखी। इस दौरान उठक बैठक कर रहे छात्रों का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आपातकालीन 112 पुलिस सेवा और कालीबाग ओपी पुलिस छात्रों को मेले में सरेआम उठक बैठक कर रही है। स्कूल के इन नाबालिग छात्रों के साथ पुलिस का यह बर्ताव हर किसी को हैरान कर रहा है। छात्रों को सजा के तौर पर उठक बैठक करा रहे पुलिस कर्मियों का और छात्रों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मामले को लेकर कालीबाग ओपी पुलिस प्रशासन के मुताबिक बताया जा रहा है कि बेतिया राज स्कूल के 60 से 70 की संख्या में छात्र बिना पैसे के झूला झूलने पहुंचे थे और झूला संचालक से बकझक करने लगे। इसके बाद झूला संचालक ने आपातकालीन 112 नंबर पर फोन किया। जिसके बाद सूचना पर 112 पुलिस पहुंची। इसी दौरान छात्रों ने एक झूले वाले के सर पर पत्थर चला दिया। जिसके बाद पुलिस ने सभी बच्चों से माफी मंगवाया और उठक बैठक कराकर उन्हें वापस भेज दिया। इसी दौरान किसी ने छात्रों के उठक बैठक का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।