मझौलिया प्रखंड के चनायन बांध पंचायत के खूंटिया इंदु स्थित बनारसी चौक पर 11 दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ को शुभारंभ करने के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में 1051 कुंवारी कन्याओं, हाथी ,घोड़ा,
ऊंट शामिल रहे। लोगों ने भव्य धार्मिक झांकीयां निकाली । जो आकर्षण का केंद्र बना रहा।कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकलकर विभिन्न गांवों,चौराहे का परिभ्रमण करते हुए अकराहा पहुंची , जहां आचार्य संतोष तिवार ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जलबोझी कराया। जल यात्रा में भगवान भोलेनाथ के भक्तों ने हर हर महादेव, जय शिव शंकर, जय माता दी, जय बजरंगबली, जय श्री राम के जमकर जयकारे लगाए। चारों ओर वातावरण भक्ति में हो गई।
व्यवस्थापक एवं कोषाध्यक्ष अनिल पांडेय ने बताया कि महर्षि वाल्मीकि की तपोभूमि पर 11 दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है। जिसकी शुभारंभ 3 नवंबर से की जाएगी। महायज्ञ की पूर्णाहुति 12 नवंबर को की जाएगी। महायज्ञ में भारत सहित नेपाल के साधु संत एवं कथावाचकों आमंत्रित किया गया है। मेला को आकर्षक बनाने के लिए प्रसिद्ध रामलीला मंडली एफ एम कलाकार मारुति सर्कस ,जादूगर ,टावर झूला ,साहित्य सहित विभिन्न प्रकार की दुकाने लगाई जायेगी।
