अशोक वर्मा
मोतिहारी : रोटरी मोतिहारी लेक टाउन, रोटरी मोतिहारी इनर व्हील ,मोतिहारी लेक टाउन रोटरेक्ट तथा भारत विकास परिषद एवं साइकलिंग एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास से एक वृहद पोलियो रैली निकाली गयी जो सदर अस्पताल से निकलकर शहर के मुख्य मार्गो का परिभ्रमण करते हुए रेडक्रॉस भवन में समाप्त हुआ।
विदित हो कि भारत में पोलियो वायरस पिछले 10 साल से नहीं पाई गई है परंतु पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और अफगानिस्तान मुल्क में पोलियो वायरस अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है इस परिस्थिति में हम भारतवासियों को सतर्क रहना है तथा अपने 5 साल के नीचे के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाते रहना है।
करीब 36 साल पहले रोटरी ने सपना देखा था कि विश्व से पोलियो को भगाकर ही दम लेना है और रोटरी का यह सपना आज साकार होते हुए नजर आ रही है। विश्व में दो ही ऐसा देश है जिसमें आज भी पोलियो वायरस पाए जा रहे हैं इसलिए हमें सतर्क एवं सजग रहने की जरूरत है तथा पोलियो को विश्व से भगाना है। रैली में मुख्यतः रोटरी मोतिहारी लेक टाउन के प्रेसिडेंट राकेश कुमार रामू ,सचिव डॉक्टर प्रिया प्रसाद , जिला चेयर देवप्रिय मुखर्जी , डॉक्टर आलोक कुमार, प्रियंका सरकार, रोहित कुमार ,राकेश कुमार सिन्हा , एन के अस्थाना, अरविंद कुमार, मधुर जायसवाल, इनर व्हील के अध्यक्ष अमृता कुमारी ,आशा सिंह, धीरा गुप्ता ,निशा देव ,चंद्र लता वर्मा, दीपा गुप्ता, मनीष सिंह, रोटरी मोतिहारी के अध्यक्ष डॉक्टर एल बी प्रसाद, डॉक्टर अमित ,डॉक्टर बिनेश कुमार चौधरी,साइकिलिंग एसोसिएशन के सचिव सिद्धार्थ वर्मा ,रोटरेक्ट मोतिहारी लेक टाउन के अध्यक्ष राहुल केसरी , मकबूल, अदिति, प्रसिद्ध, आदित्य,भावना,शिवांशू, राज इत्यादि ने इस रैली मे शामिल हुए।
59