अशोक वर्मा
अरेराज : अरेराजधाम ब्रह्मा कुमारी सेवा केंद्र द्वारा दुर्गा पूजा के अवसर पर दुर्गा के नौ रूपों की अति आकर्षक चैतन्य झांकी की सजाई गई।
झांकी का उद्घाटन गोविंदगंज के विधायक सुनील मणि तिवारी ने किया। उन्होंने झांकी की आरती भी उतारी।अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बिहार के प्राचीन शिव नगरी अरेराज में ब्रह्माकुमारी द्वारा किए जा रहे ईश्वरीय कार्य अद्भुत एवं अति प्रसंसनीय है। संस्था द्वारा मूल्यों को पुनर्स्थापित करने का कार्य महत्वपूर्ण है ।उन्होंने कहा कि योग बल, आध्यात्मिक सेवा एवं नैतिक शिक्षा देने का यह शक्तिशाली मंच है, इसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम होगी। उत्तर बिहार की वरिष्ठ राजयोगिनी बीके मीना दीदी ने दुर्गा पूजा के आध्यात्मिक रहस्य पर विस्तार से प्रकाश डाला ।उन्होंने कहा कि दुर्गा का अर्थ होता है दुर्गुणों को हरने वाला ।शिव बाबा ब्रह्मा द्वारा असूर रुपि पांच विकारो का नाश करने हेतू प्रथम रचना दुर्गा की करते है। जब दुनिया पांच विकार रुपि असुरों के प्रभाव में आ जाती है, मूल्यों का पतन हो जाता है तब धर्म स्थापित करने एवं असूरो का नाश करने दुर्गा अवतरित होती है।दुर्गा की शक्ति से भारत एक बार फिर स्वर्णिम बन जाता है ।बेगूसराय से पधारी विशिष्ट अतिथि बीके श्वेता बहन के निर्देशन में सजी आकर्षक झांकी को देखने काभी संख्या में लोग आये। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि दुर्गा शक्ति की प्रतीक हैं तथा उनके हाथों में जो अस्त्र-शस्त्र दिखाए जाते हैं वह वास्तव में कोई हिंसा के लिए नहीं बल्कि योग के शक्ति को विभिन्न स्वरूप में दिखाया जाता है। द्वापर से भक्ति मार्ग में दुर्गा की महिमा होती आई है। वर्तमान समय परिवर्तन का है और शिव शक्ति दुर्गा के योग तप बल से आज विकार रुपि असूरो का नाश हो रहा है ।भारत बहुत जल्द स्वर्णिम युग में प्रवेश करेगा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सिकटिया सेवा केंद्र प्रभारी बीके नीता बहन ने कहा कि आज संस्था अपने विशेष सेवा कार्य एवं योग तप के बदौलत विश्व की 140 देशो में भारत का आध्यात्मिक ज्ञान फैला रही है। उन्होंने दुर्गा के नौ रूप पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उपस्थित मोतिहारी सेवा केंद्र की प्रभारी बीके विभा बहन ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में झांकी में शामिल सभी बहनों के साथ बीके मीना दीदी ,बीके नीता बहन, बीके स्वेता दीदी,बी के विभा दीदी एवं बेगूसराय से पधारी बीके अननू बीके रेखा, बीके प्रियंका ,बीके लवली ,बीके आरती को चुनरी शाल ओढाकर तथा मुकूट पहनाकर सम्मानित किया गया। विधायक सुनील मणि तिवारी एवं अन्य अतिथि गणों को बीके मीना दीदी द्वारा ईश्वरीय सौगात भेंट की गई। कार्यक्रम में उपस्थित रहने वालों में मुख्य रूप से बीके छोटू भाई ,बीके योगी गिरी भाई,बीके छठू, बीके अभिमन्यु भाई, बीके प्रिंस, बीके हीरा माता ,बीके चंदा माता, बीके मीना माता ,बीके रंजन भाई एवं सेवा केंद्र के नियमित भाई-बहन थे।
41