ब्रह्माकुमारी घोड़ासहन सेवा केंद्र ने दुर्गा पूजा पर सजायी चैतन्य झांकी

2 Min Read

अशोक वर्मा 

घोड़ासहन :  विजयादशमी के शुभ अवसर पर प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय उपशाखा  एवम् मां दुर्गा पूजा समिति वीरता चौक के सामूहिक सहयोग से वीरता चौक स्थित मां दुर्गा जी के पंडाल में ब्रह्मकुमारियों ने देवियो की चैतन्य झांकी सजाई , साथ-साथ  सांस्कृतिक कार्यक्रम  का आयोजन शाम  किया गया।  झांकी में मां दुर्गा , मां लक्ष्मी, मां सरस्वती, मां काली की चैतन्य मूर्ति सजाई  गई । सभी मूर्तियां वरदानी मुद्रा में थी तथा भक्तों की झोली को वरदानों से भरपूर की।माता दुर्गा एवम माता काली के भक्ति भाव भरे गीत पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।  इस मौके पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय उपशाखा घोड़ासहन के संचालिका ब्रह्मकुमारी मीरा बहन, ब्रह्मकुमारी रोशनी बहन, खजानी नेपाल से  सहयोगी बहन ब्रह्मकुमारी निर्मला बहन, कोलवी नेपाल से ब्रह्मकुमारी रेणु बहन , सहयोगी भाई में श्री शशिभूषण प्रसाद, श्री अवध ठाकुर,  श्री शंभू प्रसाद, श्री किशोर कुमार एवम मां दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष श्री अविनाश जैसवाल, कोषाध्यक्ष श्री किशन कुमार शर्राफ, सचिव श्री सूरज कुमार साथ ही सदस्य कन्हैया पांडे, राजेश साह, संदीप कुमार, निक्की कुमार, मोहित कुमार सभी उपस्थित थे एवम् सभी के सामूहिक सहयोग से यह प्रोग्राम आयोजन किया गया था।   शशिभूषण प्रसाद  ने  मंच संचालन किया ।

20
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *