अशोक वर्मा
मोतिहारी : भूकंप वैज्ञानिक उमेश कुमार वर्मा ने अगले तीन दिनों के अंदर विश्व के विभिन्न भागों में आने वाले भूकंप की जानकारी अपने शोध के आधार पर दी ।25 26 27 अक्टूबर को असम और नेपाल बॉर्डर पर 6 से 7 रिक्टर पैमाने पर भूकंप की संभावना इन्होंने व्यक्त की है। गौरतलब है कि श्री वर्मा विगत 20 वर्षों से संभावित भूकंप पर शोध कर रहे हैं और अब तक इनके द्वारा किए गए भविष्यवाणी में 80% सही साबित हुये हैं। वर्तमान समय उमेश वर्मा बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग में काम करते हैं। मोतिहारी के गर्ल स्कूल में शिक्षक रह चुके पटना निवासी श्री वर्मा 20 वर्ष पूर्व जब भूकंप पर जब शोध आरंभ कर घोषणा की तो इनकी बातों को सरकारी एवं गैर सरकारी स्तर पर नजर अंदाज किया गया, लेकिन आज अपने मेहनत और शोध के आधार पर उमेश वर्मा विश्व स्तर के भूकंप वैज्ञानिक के ग्रुप में आ चुके हैं। ये लगातार संभावित भूकंप की जानकारी विश्व को दे रहे हैं। इनका उद्देश्य है कि भूकंप के खतरों से अधिक से अधिक लोग अपने आप को सुरक्षित रख सके। इन्होंने भेंट में बताया कि अगर सरकारी स्तर पर मुझे सहयोग मिले तो अत्याधुनिक कंप्यूटर और अन्य मशीन के सहयोग से मैं भूकंप का बिल्कुल सही समय और स्थान भी बता सकता हूं।
48