पश्चिम चम्पारण में विद्युत शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, करीब छः एकड़ गन्ने की फसल जल कर हुई राख

2 Min Read
  • किसानों ने लगाया मुवावजा के लिए गुहार
प्रखंड बगहा 2 अंतर्गत यमुनापुर टडवलिया पंचायत के गरकट्टी गांव के नजदीक सरेह में गन्ने के खेत में आग लग गई। जिससे करीब छह एकड़ गन्ना का तैयार फसल जलकर राख हो गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि खेत के ऊपर से गुजर रही बिजली की नंगा तार दो पोलों के बीच लटक कर काफी नीचे आ गई है। जो गन्ने के हरे पत्तों के संपर्क में आया जिससे आग लग गई। सुबह के करीब ग्यारह बजे लगी आग के बाद लोग डर के मारे खेत में नहीं गये। और विद्युत विभाग को लाईन काटने के लिए फोन किया। करीब आधे घंटे के बाद विभाग ने विद्युत विच्छेद किया तब जाकर लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए प्रयास किया। लोगों ने बताया कि दोपहर एक बजे तक आग पर काबू पाया जा सका तबतक करीब छः एकड़ गन्ना लगा फसल जलकर खाक हो गया। पीड़ित किसान कौशल यादव, दिनेश उरांव व रमपत साह आदि ने बताया कि गन्ने के साथ हमारे अरमान भी जल गया है। एक साल से खाद, पानी देकर फसल तैयार करने के बाद जब फसल काटने की बारी आई तो उसमें आग लग गई। हम सब गरीब किसान है अब हमारा क्या होगा।
45
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *