पटना जिले के मनेर गांधी मैदान में आयोजित चुनावी सभा में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को एनडीए प्रत्याशी जितेंद्र यादव के समर्थन में प्रचार किया। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के अंतिम दिन आयोजित इस जनसभा में यादव ने कहा कि अगर बिहार को विकास की निरंतर ऊंचाइयों पर ले जाना है, तो एनडीए गठबंधन को सत्ता में लाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि एनडीए के बिना बिहार का विकास अधूरा है। यदि कोई गलती हुई, तो फिर से बिहार में जंगलराज की वापसी हो जाएगी।
‘परिवारवाद नहीं, विकासवाद को चुनें’
मोहन यादव ने कहा कि बिहार के लोगों को याद रखना चाहिए कि उस परिवार की 15 साल की सरकार में अपराध, रंगदारी और लूटपाट का बोलबाला था। महिलाओं की सुरक्षा खतरे में थी, लोग भय और असुरक्षा के माहौल में जीते थे। उन्होंने कहा कि अब समय है कि बिहार फिर से उस दौर में न लौटे। इसलिए परिवारवाद के झांसे में नहीं आना है और एनडीए गठबंधन को मजबूत बनाना है।
‘नीतीश कुमार बिहार को विकास की पटरी पर लाए’
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पिछले दो दशकों में बिहार में उल्लेखनीय विकास हुआ है। एक समय बिहार नक्सलवाद, बिजली और सड़क जैसी बुनियादी समस्याओं से जूझ रहा था, लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार में 125 यूनिट मुफ्त बिजली, महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए हर महिला को ₹10,000 की सहायता और वृद्धावस्था पेंशन ₹400 से बढ़ाकर ₹1,100 तक करने का काम किया है। यह सरकार ही बिहार के विकास की गारंटी है।
‘विकास के लिए एनडीए ही एकमात्र विकल्प’
मोहन यादव ने कहा कि देश और बिहार दोनों जगहों पर एनडीए गठबंधन ही विकास का पर्याय है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग नीतीश कुमार की योजनाओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर भरोसा बनाए रखें। सभा के अंत में उन्होंने एनडीए प्रत्याशी जितेंद्र यादव के पक्ष में वोट डालने की अपील की। इस मौके पर पूर्व विधायक सूर्यदेव त्यागी, समाजसेवी प्रशांत निराला, दीपक सोनी, और राजकुमार शर्मा सहित कई स्थानीय नेता मौजूद रहे।
वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बिहार की जनता ने मन बना लिया है। राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है और एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है। जनता जानती है कि आरजेडी–कांग्रेस का शासन मतलब है अराजकता, भ्रष्टाचार और भय। अब बिहार की जनता ‘जंगलराज’ नहीं, बल्कि विकास चाहती है।
जबकि बांकीपुर में बाइक रैली के दौरान नितिन नवीन ने कहा कि बांकीपुर की जनता ने पहले भी एनडीए सरकार पर विश्वास जताया है और आगे भी विकास के इस मार्ग में पूरा समर्थन देगी। जनता जानती है कि भाजपा ने जो कहा, वो किया है और आने वाला समय बांकीपुर के लिए स्वर्णिम विकास का होगा।
47