अशोक वर्मा
मोतिहारी : 21 अक्टूबर को पटना के सदाकत आश्रम में बाबू श्रीकृण सिंह की भव्य जयंती मनाई जाएगी जिसकीं तैयारी मोतिहारीं में भी हो रही है ।
कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष शशिभूषण राय उर्फ़ गप्पू राय ने इसको लेकर कांग्रेस कार्यलय बंजरिया पंडाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर इस बात की जानकारी दी और कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आगामी 21 अक्टूबर को पटना सदाकत आश्रम में बाबू श्रीकृष्ण सिंह की जयंती मनाई जाएगी जिसमे इस जिले से भी बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में शामिल होगे साथ ही उन्होंने जिलेवासियों से आग्रह किया कि श्रीकृष्ण बाबू किसी एक जाति के नेता नहीं थे वे सबके थे इसलिए सभी लोगो को इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। प्रेस वार्ता में पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला युवा जिलाध्यक्ष बिट्टू यादव, छात्र जिलाध्यक्ष आशीष कुमार, रंजन शर्मा, प्रोफेसर विजय शंकर पांडे, शैलेंद्र सिंह, मुनमुन जायसवाल, रोमा खान, मुमताज अहमद, अखिलेश्वर प्रसाद, महिला जिला अध्यक्ष किरण कुशवाहा आदि उपस्थित थे।
94