अशोक वर्मा
मोतिहारी : विगत 10 वर्षों से मोतिहारी सेवा केंद्र में अथक सेवा देने वाली बीके सुलोचना माता की स्मृति नगर के पंच मंदिर रोड मे आयोजित समारोह मे हिंदी बाजार सेवा केंद्र के भाई-बहन पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सेवा केंद्र प्रभारी बीके विभा बहन ने उनके पुत्र को चादर ओढाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। गौरतलब है कि 80 वर्षीय सुलोचना माता तन मन धन से ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र के लिए अपनी सेवा देती थी। वह अपने दिनचर्या में प्रतिदिन सुबह 3:00 बजे से 5:00 बजे तक योगाभ्यास करती थी। श्रद्धांजलि समारोह में सेवा केंद्र प्रभारी ने संबोधन में कहा कि आत्मा अजर अमर अविनाशी हैऔर शरीर विनाशी है। आत्मा एक शरीर छोड़ अगले पार्ट के लिए दूसरा शरीर लेती है । श्रेष्ठ कर्म के आधार पर आत्मा को समृद्ध परिवार, घर एवं स्वस्थ शरीर मिलता है। श्रद्धांजलि देने वालों में बीके अशोक वर्मा, बीके रामाधार भाई, बीके अनीता ,बी के राम नंदन भाई, बीके मीना माता, बीके प्रियंका बीके रंजन आदि मुख्य रूप से थे।
39