अशोक वर्मा
मोतिहारी : नगर के ठाकुर बारी चित्रगुप्त मंदिर रोड में 1963 में स्थापित महर्षि अरविंद आश्रम का उपकेंद्र अरविंद सोसाइटी मे विगत 50 वर्षों से नियमित ध्यान शिविर आयोजित होता आ रहा है।
नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय रामचंद्र प्रसाद द्वारा स्थापित इस सोसाइटी में संस्थापक अध्यक्ष कैप्टन शिवनाथ वर्मा थे एवं सचिव रामचंद्र प्रसाद और उपाध्यक्ष के रूप में बीएन चौबे थे। आरंभ में इस आश्रम में 20 सदस्य बने थे और सुबह शाम ध्यान योग शिविर का आयोजन होता रहा। प्रतिदिन संध्या 6:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक बहुत ही गहन ध्यान का आयोजन प्रतिदिन होता रहा है। वर्तमान समय स्वर्गीय रामचंद्र प्रसाद के पुत्र अवकाश प्राप्त शिक्षक रजनीकांत की देखरेख मे यह आश्रम चल रहा है ।उन्होंने बताया कि ध्यान और प्रार्थना का आयोजन प्रतिदिन होता रहा है। संस्था के उद्देश्य पर उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर मानव की नई जाति का अवतरण 1957 में हुआ उसके बाद परिवर्तन के आसार दिखाई देने लगी ।उन्होंने कहा कि अध्यक्ष वर्तमान में प्रोफ़ेसर खुश नंदन प्रसाद है और सचिव अभय प्रसाद है। वर्तमान समय में 25 सदस्य हैं और मोतिहारी के पड़ोसी जिला पश्चिम चंपारण और मुजफ्फरपुर में इसका केंद्र संचालित है।