बीके अशोक वर्मा
दिल्ली : ऑलमाइटी अथॉरिटी परमपिता परमात्मा शिवबाबा द्वारा ब्रह्मा तन का आधार लेकर 1936 मे स्थापित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की यज्ञ माता मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती जिन्हे सभी सम्मान से मम्मा कहते थे, की 59वीं पुण्य स्मृति दिवस का आयोजन बड़े ही आत्मिक भाव के साथ किया गया। सेवा केंद्र पर सुबह योग भट्टी का आयोजन हुआ तथा वरिष्ठ राजयोगी बीके राजीव भाई ने मम्मा की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बड़े ही गहराई से कमेट्री के द्वारा योग की गहन अनूभूति करायी।सभी ने मम्मा से विशेष शक्ति प्राप्ति का अनुभव किया। योग भट्टी के बाद सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी बीके सीमा दीदी ने मम्मा डे पर विशेष मुरली चलाया तदुपरांत मम्मा को भोग स्वीकार कराया गया। वरिष्ठ राजयोगिनी बीके सीमा दीदी ने मम्मा को गुणो का खान कहा ।उन्होंने कहा कि आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है मम्मा आज वरदानो को लुटाती है हमें उनके वरदानो और शक्तियों से अपनी झोली भर लेनी है। पांडव भवन माउंट आबू से पधारे सुरेंद्र भाई ने उक्त अवसर पर मम्मा का कई संस्मरण सुनाया। उन्होंने कहा कि अंतिम समय हमें चेक करना है कि हम मम्मा के सामान कितना बन पाए हैं। उन्होंने कहा कि पांच विकारों पर जीत पाने के अलावा हमें अपनी खुद की सूक्ष्म चेकिंग करनी है कि हम कहा तक मम्मा समान बन पाये है। उन्होंने यह भी कहा कि पांच तत्व ही मुख्य रूप से विनाश के निमित्त बनेंगे। उन्होंने कहा कि जो बच्चे बाबा के साथ जुड़े होंगे उनको बाबा से अंतिम समय गुप्त शक्ति मिलेगी और बाबा के निर्देश की टचिंग भी होगी। जो बच्चे बहुत अधिक समय से ईश्वरीय मिशन और सेवा में लगे हुए हैं बाबा उनको ही साक्षात्कार कराएगा। माउंट आबू से पधारे मीडिया विंग के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर बीके शांतनु भाई ने बड़े आत्मिक भाव से मम्मा के उन गुणो पर चर्चा की जिसकी बदौलत मम्मा बहुत कम समय में एक कुमारी कन्या से यज्ञ की मम्मा बन पूरे यज्ञ की पालना की । मम्मा मे भारतीय नारी के आदि सभी गुण थे जिसके कारण वे आदरणीय बनी । सर्वगुण संपन्न नारी की प्रतीक मम्मा थी। मम्मा को बाबा ने एक एग्जांपल के रूप में दिया और सभी को मम्मा सामान बनने की शिक्षा दी। मम्मा बहुत कम समय यज्ञ की सेवा की लेकिन अपने सेवा समर्पण के बदौलत संपूर्णता को प्राप्त कर अगले पार्ट पर निकल गई । माउंट आबू मुख्यालय से पधारे सभी भाइयों का स्वागत सुपरटेक सेवा केंद्र प्रभारी बीके राधा बहन एवं अन्य बहनों ने किया। उक्त अवसर पर। 80 वर्षीय बीके प्रेरणा माता, बीके शीतल बहन एवं कई बहन एव भाइयों ने मम्मा पर बड़ा ही सुंदर गीत प्रस्तुत किया। बिहार से पधारे मीडिया विंग प्रभारी बीके अशोक वर्मा को चुनरी ओढ़ाकर एवं फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के अंत में सेवा केंद्र प्रभारी ने उपस्थित तमाम अतिथियों के प्रति धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।उन्होने अपने संदेश में सभी ब्रह्मा बच्चों को समय की समिपता का दृश्य देखते हुये मम्मा डे पर विशेष रूप से अपने पुरुषार्थ को तीव्र करने को कहा । सेवा केंद्र के मातेश्वरी सभागार में आयोजित मम्मा डे कार्यक्रम में काफी संख्या में भाई बहनों की भागीदारी रही। मम्मा की तस्वीर के बगल में सरस्वती माता की आकर्षक मूर्ति सजी थी ।
103